26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST के चलते इन 5 पॉपुलर कारों पर मिल रही है लाखों रुपए की छूट

हम आपको उन 5 लोकप्रिय कारों के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी डिमांड मार्केट में हमेशा रहती है। इन कारों की कीमतों में लाखों रुपए की कटौती की गई है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 09, 2017

Creta

Creta

नई दिल्ली। देशभर में इस माह की शुरुआत से सभी चीजों पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हो गया है। इसके लागू होने के बाद आॅटोमोबाइल सेक्टर में कई अहम बदलाव देखने को मिले है। जीएसटी लागू होने के बाद लगभग सभी आॅटो कंपनियों ने अपने वाहनों के दामों में बदलाव किया है। इसके चलते कुछ कारे महंगी हो गई तो कुछ कारें सस्ती हो गई है।

इस आर्टिकल में हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे है जो जीएसटी लागू होने के बाद सस्ती हुई यानि इन कारों की कीमतों में कमी आई है। हम आपको उन 5 लोकप्रिय कारों के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी डिमांड मार्केट में हमेशा रहती है। इन कारों की कीमतों में लाखों रुपए की कटौती की गई है।


1. Toyota Inova Crysta
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है टोयोटा की टूरिंग स्पोर्ट एसयूवी इनोवा क्रिस्टा का। इनोवा क्रिस्टा के कीमत में पहले की तुलना में 1.37 लाख रुपए कम हो गई है।


2. Hyundai Verna
आॅटो कंपनी हुंडई अपनी लग्जरी कार वर्ना पर 28,000 रुपए कम किए है। इस कटौती के बाद वर्ना की प्राइस अब 7 .28 लाख से 12 .89 लाख रुपए हो गई है।

3. Toyota Fortuner
टोयोटा की पॉवरफुल एसयूवी फॉर्च्यूनर की कीमत में जीएसटी के लागू होने से 2.17 लाख रुपए की कमी आई है।

4. Hyundai Creta
हुंडई ने अपने क्रेटा एसयूवी के दाम कम करने का फैसला किया है। क्रेटा की कीमतों में 1.19 लाख रुपए तक की कटौती हुई है।

5. Tata Hexa
टाटा की दमदार एसयूवी हेक्सा को खरीदने का अभी शानदार मौका है। कंपनी ने इस गाड़ी के दाम 1,50,000 रुपए तक कम कर दिए है।

ये भी पढ़ें

image