23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ambassador कार फिर लौट रही है नए अवतार में, कभी PM से लेकर DM की थी पहली पसंद

Hindustan Ambassador को जल्द ही नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा। और इस बार इसके डिजाइन से लेकर इंजन तक में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
hm.jpg

Hindustan Ambassador (हिंदुस्तान एम्बेसडर)को भारत की क्लासिक कार के रूप में जाना जाता है और वास्तव में भारत में बनने वाली पहली कारों में से एक थी। Hindustan Motors (हिंदुस्तान मोटर्स) ने ही इस कार को बनाया था। आपको बता दें कि हिंदुस्तान मोटर्स ने 1958 में एंबेसेडर कार का निर्माण शुरू किया था। भारतीय बाजार में यह कार 50 सालों तक रही और साल 2014 में इसने अलविदा कह दिया। आपको बता दें कि इस कार को 7 बार जनरेशन अपडेट दिए गए थे । इसके जाने के बाद भारतीय ग्राहकों के दिल टूटे थे क्योंकि इस कार से एक अलग ही लगाव था। लेकिन अब आपको जानकर ख़ुशी होगी हमारी सबकी चहेती एम्बेसडर कार एक बार फिर से वापस लौट रही है वो भी नए अवतार में।

नए अवतार में नई एंबेसडर 2.0 देगी दस्तक

कार बाजार से अब खबर आ रही है कि Hindustan Ambassador को जल्द ही नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा। और इस बार इसके डिजाइन से लेकर इंजन तक में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। नई Ambassador 2.0 कार को भारत में अगले 2 सालों के भीतर लॉन्च किया जायेगा। जो जानकारियां इस कार को लेकर अभी सामने आई हैं उनके मुताबिक हिंद मोटर फाइनेंशियल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (HMFCI) ने नई कार को बनाने के लिए फ्रेंच कार निर्माता Peugeot के साथ हाथ मिलाया है।

यानी अब ये दोनों ब्रांड्स मिलकर नई एंबेसडर 2.0 के डिजाइन, इंटीरियर और इंजन पर काम कर रही हैं। खास बात यह है कि नई एंबेसडर 2.0 का निर्माण हिंदुस्तान मोटर्स के चेन्नई प्लांट में किया जाएगा। इस प्लांट में HMFCI के तहत काम होता है, जिसमें सीके बिड़ला ग्रुप भी जुड़ा हुआ है। नई एंबेसडर 2.0 कार पर बात करते हुए, हिंदुस्तान मोटर के डायरेक्टर उत्तम बोस ने TOI को बताया कि, वे एंबेसडर 2.0 कार को नए रूप में सामने लाने पर काम कर रहे हैं जिसे आने वाले सालों में लॉन्च किया जायेगा , नए मॉडल के डिज़ाइन और मैकेनिक्स का काम बड़े स्तर पर आ चुका है।