
Honda की इस बेहद सस्ती कार ने Mahindra की कारों को चटाई धूल, ट्रैफिक में चलती है मजे से
नई दिल्ली: जापान की कार निर्माता कम्पनी Honda ने भारत में पैसेंजर कार सेल मामले में महिंद्रा को पीछे छोड़ दिया है, आपको बता दें कि महिंद्रा अपनी पैसेंजर कारों की बदौलत हमेशा से बिक्री के मामले में आगे रहता आया है लेकिन Honda ने अब उसे पीछे छोड़ दिया है और इसके पीछे Honda की एक जबरदस्त कार का हाथ है। ये कार और कोई नहीं बल्कि Honda Amaze है।
बता दें कि होंडा की नई अमेज को मई के महीने में लॉन्च किया गया था और अपनी लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद ही इस कार ने मार्केट में अपनी पकड़ बना ली है और अब ये बाकि कार कंपनियों के लिए चुनौती साबित हो रही है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस कार में ऐसी क्या खासियत है कि लोग इसे इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि ये कार आम आदमी के बजट में फिट हो जाती है साथ ही इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
Honda Amaze के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इंजन की बात करें तो इस कार में 1.5 लीटर डीजल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जिससे पेट्रोल इंजन 88bhp की पावर और 109 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 100bhp पावर के साथ 200 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ CTV गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है।
जानें कितनी है कीमत
कीमत की बात करें तो इस कार को आम आदमी के बजट में ही रखा गया है और इसे आप 5.59 लाख रुपये के एक्स शो-रूम प्राइज पर खरीद सकते हैं। इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं साथ ही ये एक कॉम्पैक्ट सेडान है जिसकी वजह से ट्रैफिक में इसे चलाने पर आप जाम में नहीं फंसेंगे।
Published on:
04 Aug 2018 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
