14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्यों Swift और Baleno से बेहतर है Honda Brio सेकंड जेनरेशन

Honda ने अपनी सेकंड जेनरेशन ब्रियो को गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS 2018) में दुनिया के सामने पेश कर दिया है

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 03, 2018

honda brio second generation

सस्ती कारों की छुट्टी कर देगी Honda Brio सेकंड जेनरेशन, लेटेस्ट फीचर्स और स्टाइल से है लैस

नई दिल्ली: Honda की ब्रियो भारतीयों के लिए एक जानी पहचानी कार है जिसे सभी ने काफी पसंद किया था, अब बहुत जल्द ये कार एक नए अवतार में भारत में आएगी जिसमें आपको बेहतरीन लुक्स के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स मिलेंगे। Honda ने अपनी सेकंड जेनरेशन ब्रियो को गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS 2018 ) में दुनिया के सामने पेश कर दिया है ऐसे में आने वाले कुछ महीनों में ये कार भारत में भी लॉन्च की जा सकती है।

इन 3 वजहों से भारत में सक्सेसफुल नहीं हैं supercar

सेकंड जेनरेशन ब्रियो की बात करें तो इसमें अब पहले से कहीं ज्यादा स्पेस मिलेगा साथ ही इसमें बाकि कारों को टक्कर देने के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है। फीचर्स के हिसाब से ये कार काफी बेहतर होने वाली है और इसमें पहली कार के मुकाबले काफी बदलाव किए गए हैं।

सेकंड जेनरेशन ब्रियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इंडोनेशियन में लॉन्च की गयी ब्रियो में 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन लगा है, जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में मैनुअल के अलावा सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। अगर बात कारण लुक्स की तो इस कार का सामने वाला हिस्सा Honda अमेज से इंस्पायर है और अंदर से ये कार काफी स्पेशियस भी है, ऐसे में ग्राहकों को इस कार में लुक्स के साथ स्पेस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन मिलेगा। अभी यह कार भारत में लॉन्च नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि 2019 तक इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

कार के विंड शील्ड पर लग जाए ये चीज तो कभी ना चलाएं वाइपर, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत

इस वजह से बाकि कारों से बेहतर है ये कार

Honda की कारें अपने स्टाइल और लुक्स के मामले में कभी कोई कमी नहीं छोड़ती हैं लेकिन इन सब चीजों के अलावा Honda की कारें काफी लो मेंटेनेंस होती हैं ऐसे में अगर आप भी Honda की Brio को खरीदने का अभी से मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि स्टाइल और लुक्स के मामले में ये कार बाकि कारों से बेहतर होगी और इसके आने से स्विफ्ट और बलेनो जैसी कारों को कड़ी टक्कर मिलेगी।