
सस्ती कारों की छुट्टी कर देगी Honda Brio सेकंड जेनरेशन, लेटेस्ट फीचर्स और स्टाइल से है लैस
नई दिल्ली: Honda की ब्रियो भारतीयों के लिए एक जानी पहचानी कार है जिसे सभी ने काफी पसंद किया था, अब बहुत जल्द ये कार एक नए अवतार में भारत में आएगी जिसमें आपको बेहतरीन लुक्स के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स मिलेंगे। Honda ने अपनी सेकंड जेनरेशन ब्रियो को गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS 2018 ) में दुनिया के सामने पेश कर दिया है ऐसे में आने वाले कुछ महीनों में ये कार भारत में भी लॉन्च की जा सकती है।
सेकंड जेनरेशन ब्रियो की बात करें तो इसमें अब पहले से कहीं ज्यादा स्पेस मिलेगा साथ ही इसमें बाकि कारों को टक्कर देने के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है। फीचर्स के हिसाब से ये कार काफी बेहतर होने वाली है और इसमें पहली कार के मुकाबले काफी बदलाव किए गए हैं।
सेकंड जेनरेशन ब्रियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इंडोनेशियन में लॉन्च की गयी ब्रियो में 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन लगा है, जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में मैनुअल के अलावा सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। अगर बात कारण लुक्स की तो इस कार का सामने वाला हिस्सा Honda अमेज से इंस्पायर है और अंदर से ये कार काफी स्पेशियस भी है, ऐसे में ग्राहकों को इस कार में लुक्स के साथ स्पेस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन मिलेगा। अभी यह कार भारत में लॉन्च नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि 2019 तक इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।
इस वजह से बाकि कारों से बेहतर है ये कार
Honda की कारें अपने स्टाइल और लुक्स के मामले में कभी कोई कमी नहीं छोड़ती हैं लेकिन इन सब चीजों के अलावा Honda की कारें काफी लो मेंटेनेंस होती हैं ऐसे में अगर आप भी Honda की Brio को खरीदने का अभी से मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि स्टाइल और लुक्स के मामले में ये कार बाकि कारों से बेहतर होगी और इसके आने से स्विफ्ट और बलेनो जैसी कारों को कड़ी टक्कर मिलेगी।
Published on:
03 Aug 2018 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
