29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होंडा ने भारत में लॉन्च की BR-V कार, कीमत 8.75 लाख से शुरू

होंडा बीआर-वी एसयूवी कार को पेट्रोल तथा डीजल दोनों मॉडल्स में उतारा गया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 07, 2016

Honda Cars in India

Honda Cars in India

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयवूी कार बीआर-वी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसे भारत से पहले दुनिया के अन्य देशों में लॉन्च किया जा चुका है। अब इस मॉडल के साथ होंडा ने कॉम्पेक्ट एसयूवी कार मार्केट में अपना कदम रखा है।

इनसे होगी टक्कर
Honda BR-V कार की कीमत पेट्रोल मॉडल के लिए 8.75 लाख रूपए से लेकर 11.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। फीचर्स के अनुसार इसके पेट्रोल वर्जन के पांच वैरियंट पेश किये गये हैं। जबकि डीजल वर्जन की कीमत 9.90 लाख रूपए से लेकर 12.90 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 11.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। अपने सेगमेंट इस एसयूवी कार की सीधी टक्कर मारूति एस क्रॉस, हुंडई क्रेटा तथा रेनो डस्टर से है।


सभी वेरियंट्स में एयरबैग
होंडा बीआर-वी कार की सबसे खास बात ये है कि इसके सभी वेरियंट्स में ड्राइवर तथा फ्रंट पेसेंजर एयरबैग दिए गए हैं, हालांकि इसके मिड और टॉप एंड वेरियंट्स में इनकी संख्या ज्यादा है। इस तरह से कंपनी ने सुरक्षा सुविधाओं को लेकर बाजार में एक नया ट्रेंड स्थापित किया है। इसमें 6 नए कलर दिए गए हैं।

पावरफुल इंजन
होंडा बीआर-वी कार के दोनों वर्जन 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर आई-वीटेक इंजन लगाया गया है और हाल ही में विकसित किये गये मैनुअल ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है। जबकि डीजल मॉडल में 1.5 लीटर एलआई-डीटेक इंजन का इस्तेमाल किया गया हैं। इसके डीजल मॉडल का माइलेज 21.9 किलोमीटर प्रतिलीटर का है। इस नए मॉडल के साथ ही कंपनी ने अपनी सर्विस सेंटर की संख्या में भी मौजूदा 298 से बढ़ा कर 340 करने जा रही है। कंपनी 380 करोड़ रूपए का निवेश भी कर रही है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader