
होंडा कार्स इंडिया(Honda cars india) ने भारत में अपनी नई सेडान कार सिटी(City e:HEV)को लॉन्च कर दिया है। कंपनी को नई सिटी से काफी उमीदें हैं। आपको बात दें कि भारत की पहली पहली मेनस्ट्रीम स्ट्रोंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सेडान कार है। होंडा ने नई City e:HEV को सिफ ZX वेरिएंट में ही उतारा है जिसकी कीमत 19,49,900 लाख रुपये है। आइये जानते हैं इस कीमत में आपको इस नई सिटी में क्या कुछ मिलने वाला है और क्या यह एक पैसा वसूल सेडान कार साबित होगी ? फिलहाल हम आपको बता रहे हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में...
इंजन और माइलेज
नई City e:HEV में सेल्फ चार्जिंग और हाई एफिशिएंट दो इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मोटर लगी हैं जोकि इसके 1.5L Atkinson-Cycle, i-VTEC पेट्रोल इंजन से कनेक्ट हैं ताकि ये सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड परफॉरमेंस दे सके, एक लीटर में यह कार 26.5km की माइलेज देती है। यह इंजन 126 PS का पावर और 253 Nm का टार्क संयुक्त रूप से जेनरेट करता है। बैटरी को चार्ज करने के लिए इंजन जनरेटर के रूप में काम करता है। जबकि यह प्योर ईवी मोड या आईसीई मोड पर भी चल सकता है, जिसे कंप्यूटर ऑटोमैटिक रूप से स्विच करता है। कार की टॉप स्पीड 176 किमी प्रति घंटा है। यह भी पढ़ें: Kia EV6 : 18 मिनट की चार्जिंग और 500km की रेंज के साथ 26 मई को आ रही है यह कार
इसके अलावा होंडा ने इसमें एडवांस्ड इंटेलीजेंट सेफ्टी टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है जिसका नाम ‘Honda SENSING’ है। यह कार प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर चलने में सक्षम है, और इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) के साथ भी चलाई जा सकती है। इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कार में कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटो हाई बीम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, सभी चार पहियों पर Disc ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग होल्ड, लेन वॉच कैमरा, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस और एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
नई सिटी हाइब्रिड के फ्रंट और रियर में LOGO पर ब्लू बॉर्डर मिलता है इसके अलावा फ़ॉग लैम्प का डिजाइन थोडा अलग है और आपको पसंद आएगा। कार के पीछे के boot स्पॉयलर और डिफ़्यूज़र पर कार्बन फ़ाइबर डिज़ाइन को शामिल किया गया है। केबिन की बात करें तो यहां लेदर अपहोल्स्ट्री पर आईवरी और ब्लैक ड्यूल कलर का थीम मिलता है, इसके अलावा फीचर्स की बता करें तो कार में लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर की वार्निंग, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और हाई बीम असिस्ट जैसे फ़ीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा, इसमें एलेक्सा और गूगल के साथ होंडा कनेक्ट और रिमोर्ट इंजन स्टार्ट, डोर लॉक/अनलॉक, एसी ऑन/ऑफ़ जैसे फ़ीचर्स हैं। इसके अलावा यह कार 37 Honda Connect फीचर्स से लैस है ।
Updated on:
04 May 2022 01:56 pm
Published on:
04 May 2022 01:14 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
