
Honda Elevate Price Leaked: होंडा कार्स इंडिया की मिड साइज़ एसयूवी Elevate का इन्तजार भारत में जोरो से हो रहा है। कंपनी को भी इस SUV से काफी उम्मीदें हैं। कंपनी के मुताबिक इसका लॉन्च इस साल सितम्बर में होगा और उसी समय इसकी कीमत और डिलीवरी का भी पता चल जाएगा। होंडा ने बताया कि नई Elevate का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। हाल ही में इसकी कुछ डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं और साथ ही इसकी कीमत को लेकर भी जानकारी मिली है। इस नए मॉडल का फ्रंट डिजाइन बोल्ड है और काफी इम्प्रेस भी करता है। इस गाड़ी का मुकाबला क्रेटा, सेल्टॉस और ग्रैंड विटारा जैसे होगा। कंपनी ने इस मौके पर यह भी घोषणा की है कि वह होंडा एलिवेट समेत भारतीय बाजार में 2023 तक 5 नए मॉडल लेकर आने की तैयारी मैं है।
डिजाइन और इंटीरियर:
नई Honda Elevate का स्टाइल बोल्ड है और यह दिखने में काफी इम्प्रेस करता है। इसमें बड़ी रेक्टैंगुलर ग्रिल, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और क्लीन लाइन्स के साथ एक अपराइट फ्रंट फेसिया है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैम्प्स ऊपर और एल-आकार की एलईडी टेल लाइट्स हैं और यह डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर चलती है। इसके अलावा इसमें डुअल-टोन इंटीरियर के साथ आता है। इसमें सेंटर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
मिलेगा 458 लीटर का Boot स्पेस:
होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312mm, चौड़ाई 1,790mm, ऊंचाई 1,650mm है और इसका व्हीलबेस 2,650m mका है। इसमें 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। Boot स्पेस के मामले में ये गाड़ी काफी बेहतरीन है। इसमें 458 लीटर का Boot स्पेस मिल जाता है। होंडा एलिवेट को आने वाले समय में इंडियन मार्केट में 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।
इंजन और माइलेज:
इंजन की बात करें तो नई होंडा एलिवेट एसयूवी में 1.5 लीटर डीओएचसी i-VTEC इंजन लगा है, जो कि 119hp की मैक्सिमम पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एलिवेट में 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। होंडा ने हाल में ही इस मिड साइज एसयूवी की फ्यूल माइलेज कैपेसिटी के आंकड़े साझा किए हैं।
मैनुअल गियरबॉक्स के साथ, एलिवेट 15.31kpl की माइलेज देती है। जबकि CVT के साथ, यह 16.92kpl का माइलेज देती है। इसमें 40-लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। आब यदि इस माइलेज के आधार पर बात करें तो फुल टैंक करने के बाद यह 612 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट में 676 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
कितनी होगी कीमत
ऑटो एक्सपर्ट Ranajoy Mukherjee के मुतबिक होंडा इस नई एसयूवी को 12-16 लाख रुपये (एक्स-शो रूम कीमत) के बीच लॉन्च कर सकती है।
Published on:
01 Aug 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
