15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda की नई Compact SUV जल्द होगी लॉन्च! Maruti Brezza से लेकर Tata Nexon से होगा आमना-सामना

Honda Car India भी अब अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को लाने की तैयारी कर रही है। 2022 गायकिंडो इंडोनेशियाई अंतर्राष्ट्रीय ऑटो शो (GIIAS) में होंडा ने अपनी नई कॉन्सेप्ट एसयूवी RS से पर्दा उठा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
honda_compact_suv.jpg

सांकेतिक तस्वीर

जिस तरह देश में कॉम्पैक्ट सीओ कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ग्रोथ लगातार हो रही है उससे देखते हुए ज्यादातर कंपनियां इसी सेगमेंट में दाव लगा रही हैं। अब इस सेगमेंट में जापानी कार निर्माता कंपनी Honda Car India भी अब अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को लाने की तैयारी कर रही है। 2022 गायकिंडो इंडोनेशियाई अंतर्राष्ट्रीय ऑटो शो (GIIAS) में होंडा ने अपनी नई कॉन्सेप्ट एसयूवी RS से पर्दा उठा दिया है। जहां इस गाड़ी की पहली झलक देखने को मिली। नई एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल का नाम Honda WR-V हो सकता है, जोकि सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही आएगा।


इंजन और पावर

बात इंजन की करें तो Honda Compact SUV में 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर, i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 126bhp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को ब्रांड के अमेज प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें 3 ड्राइव मोड - पेट्रोल ओनली, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड ऑप्शन मिलेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे अगले साल की शुरुआत में या फिर ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue और Maruti Brezza से होगा।


डिजाइन और फीचर्स

होंडा की नई कॉम्पैक्ट SUV के डिजाइन में कंपनी की ही अमेज झलक देखने को मिल सकती है। इसमें स्पेस भी काफी बेहतर होगा। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स और ब्रेक अस्सिट समेत कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी इसे भारतीय सड़कों के हिसाब से ही तैयार करेगी। और इसमें उसी हिसाब से फीचर्स को शामिल किया जाने की सम्भावना है।