19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई होंडा जैज लांच, कीमत 5.30 लाख, माइलेज 27.3 KMPL

होंडा ने जैज को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उतारा है। होंडा सिटी, अमेज और मोबिलियो में भी ये ही इंजन यूज किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jul 08, 2015

new honda jazz 2015

new honda jazz 2015

नई दिल्ली। एक बार कार बाजार में फेल होने के बाद होंडा की हैचबैक कार जैज ने रि-एंट्री की है। बुधवार को होंडा ने नई जैज कार लांच की है जिसकी दिल्ली शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपए है। कम्पनी को उम्मीद है कि नया कार वर्जन ग्राहकों को लुभाने में कामयाब रहेगा।

होंडा का दावा है कि नई जैज का माइलेज शानदार होगा। जैज का डीजल वर्जन 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। इस धांसू माइलेज के चलते Honda Jazz देश की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बनेगी। नंबर वन कार मारूति सिलेरियो है जो 27.62 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा होंडा जैज पेट्रोल का माइलेज 19 किमी प्रतिलीटर है।

नंबर
वन कार मारूति सिलेरियो है जो 27.62 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती
है। इसके अलावा होंडा जैज पेट्रोल का माइलेज 19 किमी प्रतिलीटर है। - See
more at:
http://www.patrika.com/news/popular-cars-bikes/new-honda-jazz-mileage-is-27-3-kmpl-1052883/#sthash.9qkevYkQ.dpuf

होंडा ने जैज को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उतारा है। जैज का पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर है और डीजल इंजन 1.2 लीटर का है। होंडा जैज में पेश डीजल इंजन होंडा सिटी, अमेज और मोबिलियो में भी इस्तेमाल किया जाता है। भारत में अभी तक होंडा जैज सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध थी, लेकिन नई
जैज में डीजल इंजन मॉडल का भी ऑप्शन दिया गया है। नए प्लैटफॉर्म पर तैयार
की गई होंडा जैज को कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में ही बनाया गया
है।


इससे पहले इस कार को 2009 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस कार ने बाजार में अच्छा कारोबार नहीं किया था। इसलिए कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन 2013 में बंद कर दिया था।


नई जैज पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। दिल्ली में पेट्रोल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 5.3-7.29 लाख रुपए है, जबकि डीजल मॉडल की 6.49-8.59 लाख रुपए। यह कार ऑटोमेटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 6.99 से लेकर 7.85 लाख रुपए तक है।


नई होंडा जैज सात अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होने के साथ ही कई और नए फीचर्स के साथ उतारी गई है। नई होंडा जैज में एवीएन (ऑडियो विजुअल नेविगेशन), ब्लूटुथ-अनेबल्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच पेनल, डयूल टोन इंटीरियर, लैदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, स्टीरिंग माउंटेड कंट्रोल्स तथा कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image