
कंपनी ने वापस मंगवाई नई Honda Amaze, लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही आई ये बड़ी खराबी
जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने हाल ही में अमेज का नया वेरिएंट लॉन्च किया था। नई अमेज भारत में लॉन्च होने के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। अब कुछ ही समय बाद इस कार में कुछ खराबी के कारण कंपनी जांच के लिए वापस मंगवाया है। कंपनी ने होंडा अमेज की कुल 7,290 यूनिट्स को जांच के लिए रिकॉल किया है। आइए जानते हैं किस खराबी के कारण कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है।
कंपनी नई अमेज में EPS यानी इलेक्ट्रिक असिस्ट पावर स्टीयरिंग सेंसर हार्नेस की पूरी तरह जांच करेगी। नई होंडा अमेज के कुछ मॉडल्स में ड्राइविंग के दौरान स्टीयरिंग काफी हैवी लग रही है जब ईपीएस इंडिकेटर की लाइट जलती है।
मिली जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल, 2018 से लेकर 24 मई, 2018 तक बनी कारों की दोबारा टेस्टिंग की जाएगी। कंपनी कार की टेस्टिंग के बाद ये देखेगी कि ईपीएस कॉलम यूनिट ठीक से काम कर रही है या नहीं। अगर ठीक से काम नहीं करती है तो इन्हें बिना कोई चार्ज लिए बदल दिया जाएगा। होंडा डीलरशिप्स नई अमेज के मालिकों को खुद कॉल करके बुलाएंगे। 26 जुलाई, 2018 से नई अमेज को वापस मंगवाना शुरू हो जाएगा
नई अमेज के ग्राहक खुद भी ये जांच कर सकते हैं कि उनकी कार टेस्टिंग में आती है या नहीं। अगर ग्राहक को खुद चेक करना है तो उसके लिए होंडा की खास माइक्रोसाइट पर 17 कैरेक्टर वाला VIN यानी अल्फा न्यूमरिक व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर डाल कर चेक करना होगा। होंडा ने नई अमेज को भारत में आॅटो एक्स्पो, 2018 में पेश किया था और मई, 2018 में ही इसे लॉन्च किया गया था।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो नई अमेज में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 89 बीएचपी की पीक पावर और 110 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड सीवीटी आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है। सीवीटी वेरिएंट पेडल शिफ्टर्स से लैस है।
नई होंडा अमेज को नए प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत पेट्रोल वेरिएंट 5.59 से 7.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की 6.69 से 8.99 लाख रुपये तक है।
Published on:
21 Jul 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
