बड़े काम का होता है कार का क्लच, ड्राइवर की इन आदतों की वजह से हो जाता है खराब
कार का क्लच खराब होने के लिए जिम्मेदार होता है ड्राइवर
क्लच पैडल नहीं आदत बदलने की जरूरत

नई दिल्ली: कार ड्राइव करने में क्लच, गियर और ब्रेक का ही सारा खेल होता है लेकिन मैनुअल ट्रांसमिशन कार चलाने वालों के लिए क्लच बेहद इंपॉर्टेंट होता है। गियर बदलने में क्लच का रोल कितना इंपॉर्टेंट होता है ये हम सभी जानते हैं लेकिन इन तीनों पार्ट्स में क्लच ही होताबड़े काम का होता है कार का क्लच, ड्राइवर की इन आदतों की वजह से हो जाता है खराब है जो बहुत जल्दी खराब भी हो जाता है। दरअसल ड्राइविंग करते वक्त ड्राइवर आदतन कुछ ऐसी हरकतें करते हैं जिसकी वजह से क्लच बहुत जल्दी खराब हो जाता है। इसीलिए हम आपको उन आदतों के बारे में बताएंगे जो क्लच खराब होने के लिए जिम्मेदार होती है।
बजाज ऑटो ने दिखाई KTM Duke 790 की झलक, लुक्स देखकर सबकुछ भूल जाएंगे आप
- ड्राइवर्स कार चलाते समय क्लच को काफी जल्दी छोड़ देते हैं जिसकी वजह से इंजन और ट्रांसमिशन पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ता है।
- ज्यादा पिक-अप के लिए ड्राइवर क्लच पैडल को बिना पूरी तरह छोड़े एक्सलरेशन लेते हैं। इससे क्लच प्लेट्स बहुत जल्दी डैमेज हो जाती हैं।
- क्लच राइडिंग यानि बिना क्लच पैडल को छोड़े कार को ड्राइव करना। इससे भी क्लच वक्त से पहले खराब हो जाता है।
- ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी को न्यूट्रल मोड पर डालने के बजाय लोग क्लच को लगातार दबाकर रखते हैं।जिसकी वजह से क्लच खराब हो जाता है। क्लच को सेफ रखने के लिए जब कार खड़ी हो उस वक्त कार को न्यूट्रल में डाल देना चाहिए।
- इंसान नहीं रोबोट चलाएंगे टैक्सी, 2020 में रोबोट टैक्सी लाने का एलन मस्क का दावा
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Car News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi