18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदगी में कभी चोरी नहीं होगी आपकी कार, बस करना होगा ये इंतजाम, 1000 रुपये से भी कम आएगा खर्च

हम आपके लिए लेकर आंए हैं, ऐसी डिवाइस जिससे आप अपनी कार के चोरी होने का खतरा भुलकर इसे कहीं भी पार्क कर आसानी से अपने काम निपटा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
anti_theft_device-amp.jpg

Anti theft Devices

देश में आज हर परिवार चाहता है, कि उसके पास अपनी खुद की कार हो, लेकिन हम भारतीयों का बजट इतना टाइट होता है, कि सालों तक सोचने के बाद हम एक कार को खरीद पाते हैं। ऐसे में अगर आपके सपनों की कार चोरी हो जाए तो क्या हो? हालांकि भारत में कार चोरी होना आम बात है, हर दिन हम कार चोरी होने की घटना को लेकर खबर पढ़ते हैं। खैर, हमारा आज का लेख आपके वाहन की सुरक्षा पर है।

हम आपके लिए लेकर आंए हैं, ऐसी डिवाइस जिससे आप अपनी कार के चोरी होने का खतरा भुलकर इसे कहीं भी पार्क कर आसानी से अपने काम निपटा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं Anti Theft Device की सूची पर:

Gear Lock

गियर लॉक आपके गियर को बैक साइड में बंद कर देता है, जिससे चोरी की आशंका लगभग खत्म हो जाती है। वाहन के गियर लीवर को या तो रिवर्स गियर की स्थिति में या गियर वाली स्थिति में लॉक किया जाता है, ताकि चोर अगर आपकी कार में प्रवेश भी कर ले, तो गियर लॉक के चलते कार ड्राइव ना कर पाए। गियर लॉक को आप बाजार में 1,000 रुपये की कीमत के भीतर खरीद सकते हैं।


Streeing Wheel Lock


स्टीयरिंग व्हील लॉक 360 Degree पर घूमने में सक्षम होता है, इस लॉक की सबसे खास बात यह है, कि जैसे ही कोई लॉक लगाने के बाद स्टीयरिंग को छूने की कोशिश करता है, तुरंत कार का होर्न बजने लगता है। भारतीय बाजार में स्टीयरिंग व्हील लॉक करीब 1,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं।


Clutch Lock

इसके बाद आता है, क्लच लॉक। क्लच लॉक के बारे में ग्राहक अभी बहुत ज्यादा परिचित नहीं है, लेकिन यह लॉक आपके वाहन की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। इस लॉक का वजन लगभग 999 ग्राम होता है, और यह स्टील का बना होता है, ग्राहक इसे बाजार से 1000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।