
इस तरह से करें कार बैटरी की देखभाल, सालों-साल नहीं पड़ेगी मकैनिक की जरूरत
नई दिल्ली: कार की बैटरी कार की लाइफलाइन होती है लेकिन कई बार अगर आप इसकी ठीक से देखभाल नहीं करते तो ये बैटरी आपके लिए परेशानी का सबब बन जाती है।ये परेशानी और भी बड़ी नजर आती है जब आपको कहीं जाना हो और कार की बैटरी धोखा दे दे। इसके पीछे वजह कोई भी हो लेकिन फिलहाल इन सारे हालात में आपको ही सफर करना पड़ता है। तो इसीलिए आज हम आपको वो तरीके बता रहे हैं जिन्हें अपनाने से आपकी बैटरी आपको कभी धोखा नहीं देगी।
भूलकर भी न लगाएं ग्रीस- कार की बैटरी के टर्मिनल पर भूलकर भी ग्रीस का इस्तमाल न करें।इससे बैटरी खराब हो सकती है।ग्रीस की जगह पैट्रोलियम जैली या वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा हमेशा बैटरी टर्मिनल को साफ रखें।
पानी बदलें- अक्सर इंजन ओवरहीट होने से कार की बैटरी का पानी सूख जाता है इसीलिए जरूरी है कि याद से कार की बैटरी का पानी टाइम-टाइम पर बदलते रहें।इसके अलावा आपकी बैटरी ठीक से काम करें इसके लिए जरूरी है कि इंजन की भी पर्याप्त देखभाल करें।
बैटरी टर्मिनल की हर सप्ताह करें जांच-हफ्ते में एक बार बैटरी टर्मिनल के पास जमा एसिड को साफ जरूर करना चाइये। अगर आपकी बैटरी मेंटेनेंस फ्री नहीं है और उसमें पानी डालता है तो बैटरी के पानी के स्तर को नियमित रूप से जांचते रहें।
करें सेफ ड्राइव-रैश ड्राइविंग का असर न केवल कार पर पड़ता है बल्कि आपकी कार की बैटरी पर भी पड़ता है अगर रोजाना रैश ड्राइविंग करते हैं तो इससे आपकी बैटरी जल्द ही खराब भी हो सकती है इसलिए हमेशा स्मूथ ड्राइव करें।
Published on:
27 Aug 2018 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
