
टाटा की ये सस्ती कार चलाएंगे बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन, जानें क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर्स अपनी आलीशान लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।रितिक रोशन भी अपनी शानदार कारों के काफिले के लिए जाने जाते हैं। रितिक के पास विंटेज Ford Mustang जैसी और भी कई शानदार चमचमाती कारें और मोटरसाइकिलों की लंबी लाइन लगी है। लेकिन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड रितिक रोशन अब टाटा की बेहद सस्ती कार चलाते दिखेंगे। चौंकिए नहीं ! दरअसल टाटा मोटर्स ने अपनी पापुलर कार Tata Tigor के ब्रांड प्रमोशन के लिए रितिक को साइन किया है। यानि रितिक अब टाटा की Tigor का प्रचार करते दिखेंगे।
आपको बता दें कि आने वाली 10 अक्टूबर को टाटा अपनी ये सेडान कार मार्केट में अपडेट करके लाने वाला है। Tata Tigor, हैचबैक tiago का सेडान वर्जन है। आपको बता दें कि टाटा ने ये फैसला टिगोर की बिक्री को बढ़ाने के लिए किया है। चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें-
नई Tata Tigor में कंपनी ने काफी कुछ बदला है। हेडलैंप से लेकर टेल लैंप, फ्रंट ग्रिल और अलॉय व्हील्स तक में काफी चेंजेज देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही केबिन के अंदर भी सेडान स्टेटस से मैच करने वाले कई फीचर्स एड किए जाएंगे।
हालांकि कंपनी ने कार के डीजाइन और लुक्स यानि कॉस्मेटिक चेंजेस तो काफी किए हैं लेकिन इसके इंजन और बाकी टेक्निकल अस्पेक्ट्स की बात करें तो कार कमोबेस पहले जैसी ही है। कार के पेट्रोल वर्जन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर यूनिट का इंजन लगा है जो 84 Bhp की पॉवर और 115 Nm की टॉर्क जनरेट करेगा।
इसी तरह डीजल वर्जन 1.1 लीटर कैपासिटी वाले 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ आती है जो कि 69 Bhp की पॉवर और 140 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
आने वाले वक्त में टाटा अपनी इस कार को मकैनिकल चेंजेज के साथ पेश कर सकता है।
Published on:
06 Oct 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
