19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुमा कुरैशी ने खरीदी 1 करोड़ की कार, जानिए नाम और क्या है स्पेशल

Huma Qureshi's New Car: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एक नई कार शामिल की है। हुमा की खरीदी हुई नई कार कोई नॉर्मल कार नहीं, बल्कि एक शानदार लग्ज़री एसयूवी है, जिसकी कीमत ऊँची होने के साथ ही फीचर्स भी लाजवाब हैं।

2 min read
Google source verification
huma_qureshi_buys_mercedes_benz_gls_400d.jpg

Huma Qureshi buys Mercedes Benz GLS 400d

बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) और उनके कार लव के बारे में अक्सर ही सुनने को मिलता है। हाल ही में एक और बॉलीवुड सेलेब के कार लव की झलक दिखी। बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने हाल ही में एक नई और शानदार लग्ज़री एसयूवी कार खरीदी है। हुमा की इस कार का नाम Mercedes Benz GLS 400d है। यह शानदार लग्ज़री एसयूवी कंपनी के लाइनअप की सबसे बेहतरीन और पावरफुल गाड़ियों में से एक है। हुमा की कार का कलर कैवांसाइट ब्लू है और देखने में यह लग्ज़री एसयूवी कमाल की लगती है।

क्या है स्पेशल?

हुमा की नई कार के फीचर्स से परफॉर्मेंस तक सब स्पेशल हैं। साथ ही इसकी कीमत भी कुछ कम नहीं है। आइए जानते हैं हुमा की इस नई कार के बारे में।

शानदार डिज़ाइन

हुमा की नई Mercedes Benz GLS 400d को कंपनी ने शानदार डिज़ाइन दी है। इसे MHA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। फ्रंट ग्रिल पर कंपनी का लोगो दिया गया है। साथ ही LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स भी इस कार में देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं, इसमें 21 इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। यह एक 7-सीटर एसयूवी है।

यह भी पढ़ें- बढ़ता तापमान बिगाड़ न दे आपके स्कूटर का मिजाज़! परेशानी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

बेहतरीन फीचर्स


हुमा की नई Mercedes Benz GLS 400d में बेहतरीन फीचर्स की भरमार है। इस लग्ज़री एसयूवी में 12.3 की दो कनेक्टेड स्क्रीन्स (पहला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम), एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Burmester सराउंड साउंड सिस्टम, 5 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, सीट लंबर सपोर्ट, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, नैविगेशन सिस्टम, फाइंड माय कार लोकेशन, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, वॉइस कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, 9 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD, 360 व्यू कैमरा, जियो-फेंस असिस्ट और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।


दमदार परफॉर्मेंस


हुमा की नई Mercedes Benz GLS 400d में 3.0 लीटर डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 325.86 bhp पावर और 700 Nm टॉर्क मिलता है। इस लग्ज़री कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 9G-TRONIC गियरबॉक्स मिलता है। इसके साथ ही कार में ऑल-व्हील ड्राइव भी है। ऐसे में इस कार को दमदार परफॉर्मेंस मिलती है।

शुरुआती कीमत: 1.19 करोड़ रुपये।

यह भी पढ़ें- Anand Mahindra कौनसी कार करते है इस्तेमाल? जानिए उसके फीचर्स और कीमत