Hyundai EXTER भारत में 10 को होगी लॉन्च, मिलेंगे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स
Hyundai EXTER: भारत में कॉम्पैक्ट SUVs की डिमांड लगातर बढ़ रही है। इस महीने की 10 तारीख (10 July, 2023) को हुंडई मोटर इंडिया अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च करने जा रही है। सीधे तौर पर यह टाटा पंच को कड़ी टक्कर देगी। नई EXTER में न सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन आपको देखने को मिलने वाला है बल्कि इसमें स्पेस और फीचर्स की भी कोई कमी नहीं होने वाली। इतना ही नहीं यह 3 पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी।