
Top Selling SUV: ऐसा लगता है जैसे आने वाले सालों में सड़कों पर एसयूवी ही दिखाने देने वाली हैं...लगातार कार में नए-नए मॉडल दस्तक दे रहे हैं। भारत ने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की लिस्ट आ चुकी है, यह लिस्ट जून महीने में बिकी गाड़ियों की है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई जैसे ब्रांड शामिल हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में SUVs की मांग काफी तेजी से बढ़ी है।
इसका प्रमुख कारण है इसका किफायती होना। हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान कारों जितनी कीमत में ये आसानी से उपलब्ध हैं। साथ ही इन्हें ड्राइव करने में आत्मविश्वास ज्यादा रहता है और आपको इन्हें चलाने में मज़ा भी खूब आता है। यही वजह है कि SUV सेगमेंट तेजी से पॉपुलर हुआ इसका असर सेडान कारों की बिक्री पर भी पड़ा।
Hyundai Creta फिर बनी नंबर 1:
जून महीने की कारों की बिक्री में हुंडई मोटर इंडिया की Creta एक बार फिर नंबर वन (No.1)की पोजीशन पर आ गई है। लगातार इसकी बिक्री पिछले कुछ महीनों से बढ़ रही है जिसकी वजह से टॉप 10 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में इसे पहला नंबर मिला है। भारत में इसका सीधा मुकाबला ग्रैंड विटारा है लेकीन जून महीने फ़िलहाल उसे 10वे नंबर पर संतुष्ट रहना होगा। Hyundai Creta की जून महीने में 14,447 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पीछले साल की 13,790 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जिससे यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी।
नए अवतार में आएगी नई Creta
भारत में जल्द ही Hyundaiनई Creta फेसलिफ्ट को इसी साल लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। इस बार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया जाएगा। क्रेटा में BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा नए मॉडल में Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल जाएगा।
अन्य फीचर्स में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट के साथ-साथ पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, कूल्ड फ्रंट सीट्स और एयर प्यूरीफायर भी शामिल है।
Published on:
05 Jul 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
