
Hyundai Creta Dark Knight Edition
Hyundai Creta Dark Knight Editon Launched : हुंडई क्रेटा लंबे समय से देश की एक लोकप्रिय एसयूवी बनी हुई है, और कंपनी क्रेटा को भुनाने के लिए इसमें लगातार बदलाव भी कर रही है। फिलहाल, सेगमेंट की लीडर को फेसलिफ़्ट वर्जन मिलने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन इससे पहले हुंडई ने मौजूदा क्रेटा के एक special Knight Edition की शुरुआत की है, और इस खास एडिशन की कीमत 13.35 लाख रुपये से लेकर 18.02 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।
डार्क ब्लैक थीम में दिखी बेहद आकर्षक
बता दें, देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई ने क्रेटा नाइट वर्जन में कई कॉस्मेटिक अपडेट भी दिए हैं,लेकिन यहां दिलचस्प बात यह है, कि इस कार को अधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है, बजाय इसके अपकमिंग special Knight Edition की कीमतें लीक हो गई हैं। नई क्रेटा में लाल इंसर्ट के साथ ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ग्लॉसी ब्लैक फिनिश्ड फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स के साथ-साथ सी-पिलर्स आदि पर डार्क थीम का इस्तेमाल किया गया है।
कैबिन में भी ब्लैक थीम का बखूबी इस्तेमाल
वहीं पैकेज में स्पोर्टीनेस जोड़ने के लिए फ्रंट में रेड ब्रेक कॉलिपर्स पेश किए हैं, जबकि बूटलिड पर एक विशेष नाइट एडिशन बैज देखा जा सकता है। केबिन के अंदर 2022 हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन में कॉन्ट्रास्ट सीट स्टिचिंग और स्टीयरिंग व्हील्स पर रंगीन इन्सर्ट, रंगीन एसी वेंट इंसर्ट आदि के साथ एक ब्लैक थीम है। अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो डार्क मेटल रंग के 16 या 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ डार्क क्रोम से लैस क्रेटा का बैज, काले रंग के डोर हैंडल शामिल हैं। बताते चलें, कि Hyundai Creta नाइट एडिशन केवल 1.5-लीटर NA इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हैं।
Updated on:
05 Apr 2022 09:30 am
Published on:
04 Apr 2022 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
