
Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift : भारत में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का दबदबा है, और वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट को लाइनअप में जोड़ने के लिए लगातार नई कारों की टेस्टिंग कर रही हैं, हालांकि लंबे समय से Hyundai Creta सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। फिलहाल, नई पीढ़ी की Hyundai Creta को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है, जिसे हाल ही में Thailand Motor Show में पेश किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें, हुंडई क्रेटा को इंडोनेशियाई बाजार में पहले ही फेसलिफ्ट मिल चुका है, वहीं 2022 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में नई क्रेटा लॉन्च के लिए तैयार है। हालांकि लॉन्च से पहले ही हम आपके लिए लेकर आएं हैं, अपकमिंग क्रेटा में मिलने वाले कुछ फीचर्स की खास डिटेल। आइए एक नजर डालते हैं सेगमेंट की दिग्गज के नए अवतार पर।
पूरी तरह से नया होगा डिजाइन
नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नए फीचर्स और पूरी तरह से नए डिजाइन से लैस होगी। इस एसयूवी का फ्रंट डिजाइन नई हुंडई टक्सन से प्रेरित है, जो ब्रांड की नई "सेंसियस स्पोर्टीनेस" डिजाइन भाषा की शुरुआत करता है। फ्रंट डिजाइन में इंटीग्रेटिड एलईडी डीआरएल के साथ एक नया 'Parametric Jewel' ग्रिल है, वहीं मुख्य हेडलैम्प यूनिट को बम्पर पर नीचे की तरफ रखा गया है।
2022 हुंडई क्रेटा स्लिमर और वाइड एयर-इनलेट के साथ बंपर को दोबारा से डिजाइन किया गया है। ग्रिल के चारों ओर सिल्वर फिनिश और निचे एयर-डैम को देखा जा सकता है। वहीं साइड प्रोफाइल काफी हद तक बिना किसी महत्वपूर्ण बदलाव के रेगुलर मॉडल के समान दिखती है। पीछे की तरफ, नई क्रेटा में शार्प क्रीज़ और नई एलईडी टेल-लाइट्स के साथ दोबारा से टेलगेट का डिज़ाइन मिलता है।
फीचर्स की मिलेगी लंबी लिस्ट
नई क्रेटा का केबिन काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही दिखता है। हालाँकि, इसे ड्यूल-टोन इंटीरियर स्कीम की तुलना में एक ऑल-ब्लैक थीम मिल सकती है। भारतीय स्पेक मॉडल में छह एयरबैग, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण) और ISOFIX जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रूप में दिए जाएंगे।
इसके अलावा नई क्रेटा में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधाओं के साथ ADAS मिलने की भी संभावना है। अन्य फीचर्स में यह एसयूवी नए डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 360 डिग्री कैमरे भी लैस होगी।
Updated on:
23 Mar 2022 12:52 pm
Published on:
23 Mar 2022 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
