SUV सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया ने बताया कि उसकी क्रेटा (Creta) की बिक्री किसी भी एक महीने में सबसे अधिक रही है। हुंडई मोटर इंडिया ने जनवरी 2023 में Creta की 15 037 यूनिट्स की बिक्री की।
SUV सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया ने बताया कि उसकी क्रेटा (Creta) की बिक्री किसी भी एक महीने में सबसे अधिक रही है। हुंडई मोटर इंडिया ने जनवरी 2023 में Creta की 15 037 यूनिट्स की बिक्री की। कंपनी के मुताबिक यह हाईएस्ट डोमेस्टिक सेल है और यह किसी भी कार कंपनी के लिए बड़ी बात है। कुछ और डेटा की बात करें तो जून 2015 से फरवरी 2020 में 1st जनरेशन क्रेटा की 4,67,030 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि मार्च 2020 से जनवरी 2023 में 2nd जनरेशन क्रेटा की 3,71,267 यूनिट्स की बिक्री की। जून 2015 से अब तक Creta की 8.3 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं।
कीमत की बात करें तो क्रेटा की कीमत 10.84 लाख रुपये से लेकर 19.13 लाख रुपये तक जाती है। इंजन की बात करें तो क्रेटा पेट्रोल और इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें 1497cc (1.5L MPi) का इंजन लगा है जोकि 115PS की पावर और 144Nm का टॉर्क देता है। यह मॉडल 6 स्पीड IVT गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 1.5L U2 CRDi डीजल इंजन लगा हैं जोकि जोकि 116 PS की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। यह मॉडल 6 स्पीड मैन्युअल और 6 गियरबॉक्स ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
SUV सेगमेंट में क्रेटा एक ऐसी SUV है जोकि काफी लम्बे समय से ग्राहकों को उम्मीद पर खरा उतर रही है। इसने हर बार नए अंदाज में ग्राहकों को लुभाया है। अब खबर यह आ रही है कि कंपनी इसका नया अवतार जल्द बाजार में ला सकती है जिसमें कॉस्मेटिक बदलाव होने की उम्मीद है। नए मॉडल की कीमत में थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है लेकिन यह कब लॉन्च होगा, इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।