
मात्र 3,486 रुपये में मिल रही है Hyundai Elite i20, जानें पूरा ऑफर
साउथ कोरिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई भारत में अपनी बेहतरीन कारों के लिए जानी जाती है, इसी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एलीट आई 20 ( Hyundai Elite i20) है जो कि भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। भारत में इस कार को युवा भी पसंद करते हैं और अधिक उर्म वाले लोग भी इस कार को काफी पसंद करते हैं। अगर आप इस कार को पूरी कीमत देकर नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज हम आपको आई 20 को ईएमआई पर खरीदने की पूरी तरकीब बता रहे हैं। आइए जानते हैं किस प्रकार से ये कार खरीदी जा सकती है।
ये है तरकीब
हुंडई एलीट आई 20 के बेस मॉडल ( Hyundai Elite i20 1.2L Era ) की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत लगभग 5,60,190 रुपये है। वहीं ये कार ऑन रोड 6,08,708 रुपये की पड़ेगी। अगर आप इस कार को 7 सालों तक की ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 4,03,540 रुपये डाउन पेमेंट देनी होगी। 84 माह तक 3,486 रुपये की ईएमआई देनी होंगी। इस लोन पर 10.75 रुपये की ब्याज दर होगी। ये ब्याज दर बैंकों के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकती है। अगर आप भी ये कार खरीदना चाहते हैं तो जल्द कर इसे बुक कीजिए।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो हुंडई आई 20 में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 82 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 19.8 किमी की माइलेज देती है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस ये कार एयरबैग्स और एबीएस जैसे फीचर्स से लैस होकर आती है।
हुंडई एलीट आई 20 में 5 लोगों के बैठने के लिए सीटिंग है। कार में अंदर बैठने के लिए काफी स्पेस, जो कि यात्रियों को अच्छी सुविधा देता है। आकार की बात की जाए तो आई 20 की लंबाई 3985 मिमी, चौड़ाई 1734 मिमी और ऊंचाई 1505 मिमी है।
Published on:
15 Sept 2018 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
