
बंद हो सकती है Hyundai Eon, नवंबर में बिकी सिर्फ 1 यूनिट
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 814 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 55.2 बीएचपी की पावर और 74.5 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा इओन में 998 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 68.05 बीएचपी की पावर और 94.14 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये काफी ज्यादा किफायती कार है और ये पेट्रोल और एलपीजी दोनों के ऑप्शन में आती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 21.1 किमी का दमदार माइलेज दे सकती है। अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो ये कार 140 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये कार सिर्फ 15 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में म्यूजिक सिस्टम, शानदार इंटीरियर, पावर स्टीयरिंग, व्हील कवर, फॉग लाइट, एसी और पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन कारों से मुकाबला भारत में इस हुंडई इओन का मुकाबला मारुति सुजुकी ऑल्टो और मारुति सुजुकी वैगनआर से होता है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.3 लाख रुपये है।
भारत में हुंडई ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार इओन को 7 साल पहले लॉन्च किया गया था। हाल ही में सेंट्रो ने नए अवतार में दोबारा एंट्री की है, जिसके बाद इओन की सेल्स में असर पड़ा है। अब जल्द ही हुंडई इस छोटी हैचबैक कार को बंद करने का फैसला ले सकती है, फिलहाल इसके बारे में कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिली है। नई सेंट्रो के आने से पहले ईओन की प्रति माह लगभग 4 हजार यूनिट बिक जाती थी।
Published on:
17 Dec 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
