27km की माइलेज के साथ Hyundai Exter हुई लॉन्च, कीमत 5.99 लाख से शुरू
Hyundai Exter : देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने देश में अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV ‘Exter’ को लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल को खास यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। नई एक्स्टर (Exter) में कई बेस्ट इन क्लास और फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स दिए हैं, जिससे यह अपने सेगमेंट की बाकी की गाड़ियों पर पूरी तरह से भारी पड़ सकती है। नई Exter के आने से अब टाटा पंच, निसान मैग्नाईट और मारुति फ्रोंक्स का सफ़र मुश्किल भरा हो सकता है। यहां सबसे ज्याद नुकसान टाटा की पंच हो सकता है। नई एक्स्टर हुंडई की 8वीं एसयूवी है। भारत में नई Exter की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।