21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो एक्सपो 2016: हुंडई ने पेश की 8 गियर वाली जेनेसिस कार

हुंडई की यह सुपरकार है जिसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 06, 2016

Hyundai genesis

Hyundai genesis

नई दिल्ली। कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने बिजनेस क्लास को ध्यान में रखते हुए जेनेसिस नाम से नई कार को लॉन्च किया है। कंपनी ने बाजार में उतारा है। इस कार की लंबाई 4990 एमएम (196.5 इंच) है तो इसकी चौड़ाई 1890 एमएम (74.4 इंच) है जोकि आम भारतीय कारों से कहीं ज्यादा है। यह कार 1480 एमएम यानि लगभग 58 इंच ऊंची है।

सामान्य यूज में भी आएगी
हुंडई जेनेसिस कार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें सामान्य कामकाज निपटाए जा सकें। कार की पीछे वाली सीट्स में काफी जगह दी गई है।


टॉप स्पीड 220 किमी प्रतिघंटा
हुंडई की इस कार इसमें स्पीड का भी खास ख्याल रखा गया है, जोकि अधिकतम 150 मील प्रति घंटा यानि 220 किलोमीटर की स्पीड तक जा सकती है। इसके साथ स्पीड को बनाए रखने के लिए जेनेसिस में 8 गियर दिए गए हैं, जो ऑटोमेटिक मोड में काम करते हैं।

ये भी पढ़ें

image