
हुंडई मोटर इंडिया इस साल मई महीने में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार GRAND i10 NIOS का Corporate Edition लांच किया था, इस नए वेरिएंट में कुछ अच्छे और नए फीचर्स को शामिल कर इसे वैल्यू फॉर मनी मॉडल बनाने की कोशिश की गई थी, रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में यह मॉडल ग्राहकों को काफी पसंद भी आया। लेकिन अब यह खबर आ रही है कि कंपनी ने इसका Corporate Edition का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉर्पोरेट एडिशन के लिए ली गई बुकिंग को मैग्ना वेरिएंट के लिए रजिस्टर्ड करने की बात भी सामने आ रही है।
कीमत और वेरिएंट
Hyundai GRAND i10 NIOS Corporate Edition का प्रोडक्शन आखिर क्यों बंद किया गया है इस बात में कंपनी से हमारी टीम ने बात करने की कोशिश की पर कोई जवाब नहीं आया। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि गिरती सेल इसका एक बड़ा कारण भी हो सकती है। इतना ही नहीं हुंडई नई GRAND i10 NIOS का फेसलिफ्ट मॉडल भी बाजार में आ रही है और फिलहाल इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। आपको बता दें कि Hyundai GRAND i10 NIOS Corporate Edition को 6.28 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
इन खास फीचर्स को किया था शामिल
Hyundai GRAND i10 NIOS Corporate Edition में कुछ हाई टेक फीचर्स को शामिल किया गया था, जिससे यह कार ज्यादा स्पोर्टी और बेहतर नज़र आये। GRAND i10 NIOS कॉर्पोरेट एडिशन 5MT/ AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मैग्ना ट्रिम पर बेस्ड है, जो 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन से जुड़ा है। कॉर्पोरेट एडिशन में जिन फीचर्स को शामिल किया गया था उनकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।
175/60 R15 गन मेटल स्टाइल व्हील
· रूफ रेल
· रियर क्रोम गार्निश
· कॉर्पोरेट प्रतीक
· ब्लैक पेंटेड ओआरवीएम
· ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल
Published on:
17 Oct 2022 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
