16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai i30 भारत बाजार में जल्द देगी दस्तक, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Hyundai i30 में पहला इंजन 1.0 लीटर का पेट्रोल दिया जाएगा, दूसरा 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.6 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Hyundai i30

Hyundai i30 भारत बाजार में जल्द देगी दस्तक, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई अपनी बेहतरीन कार आई10 और आई 20 के बाद नई कार आई30 को भी बाजार में लॉन्च करने जा रही है। हुंडई की कारों को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इसकी नई को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। हाल ही में हुडंई आई30 ( Hyundai i30 ) को टेस्टिंग के दौरान चेन्नई में देखा गया है और अब ये कार भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

भारत में हुंडई की कई कारें बिकती हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब हुंडई की कुछ कारें जो भारत में नहीं पेश की गईं थी, उन्हीं में से आई 30 भी शामिल है। आई 30 भारत में हुंडई की एक प्रीमियम हैचबैक कार होगी, जो कि सामान्य हैचबैक कारों से अलग होगी।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में पहला इंजन 1.0 लीटर का पेट्रोल दिया जाएगा, दूसरा 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.6 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। ये कार 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है जो कि सेफ्टी के लिए ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग AEB से लैस है। इस कार में सनरूफ दिया जाएगा जो कि आजकल ट्रैंड में है।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में ड्राइवर अटेंशन असिस्ट DAA फीचर्स दिया जाएगा जोकि कार चलाते वक्त ड्राइवर का पूरा ख्याल रखता है और कार से संबंधित सभी जानकारी देता रहता है। ये सिस्टम ये देखता है कि ड्राइवर ड्राइविंग में, ट्रैफिक में चलाने, स्टीयरिंग मोड़ने, एक्सीलेटर दबाने, गियर बदलने और ब्रेक लगाने के बारे में बताता रहता है। ये सिस्टम गलती के दौरान ड्राइवर को टी-ब्रेक के लिए बताया है। स्पीड लिमिट से तेज कार चलाने पर स्पीड को घटाने के लिए कहता है। आस-पास चल रही कारों को सेंसर के जरिए देखकर बताता है।