17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai New generation Verna ने पार किया 20,000 बुकिंग का आंकड़ा

अपनी लॉन्चिग के बाद से ही इस कार शानदार डिमांड अब तक बनी हुई है। इसी वजह से यह हुंडई की इस साल की सबसे सुपरहिट कार बन गई है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Nov 03, 2017

Hyundai Verna

हुंडई मोटर इंडिया ने इस साल अगस्त माह में अपनी पॉपुलर सेडान कार वर्ना के नेक्स्ट जेन मॉडल को लॉन्च किया था। अपनी लॉन्चिग के बाद से ही इस कार शानदार डिमांड अब तक बनी हुई है। इसी वजह से यह हुंडई की इस साल की सबसे सुपरहिट कार बन गई है। कंपनी की तरफ से मिली ताजा आकंड़ों के अनुसार वर्ना ने 20,000 बुकिंग्स का आंकड़ा पार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक हुंडई वर्ना की प्रति माह 4 से 5 हजार गाड़ियों को बेच रही है। इसमें 45 फीसदी बिक्री तो टॉप वेरिएंट की हो रही है जबकि 25 फीसदी बिक्री ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट वाली वर्ना की है। कंपनी ने इसे 7.99 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया था। वहीं इसके टॉप वेरिएंट कीमत 12.39 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) रखी थी। मार्केट में यह कार अपने सेगमेंट की मारुति सुजुकी सियाज, फॉक्‍सवैगन वेंटो को अच्छा कॉम्पीटिशन दे रही है।

इस कार को केवल भारत में नहीं बल्कि देश से बाहर भी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। पिछले माह ही पश्चिम एशिया से हुंडई को वर्ना का बड़ा आॅर्डर मिला है। हुंडई मोटर इंडिया के मुताबिक उसे अपनी कार वरना के नये संस्करण के लिए पश्चिम एशिया से 10,501 यूनिट का आर्डर मिला है। कंपनी का कहना है कि नई वरना को साउदी अरब व ओमान सहित पश्चिम एशियाई बाजारों में नेक्स्ट जेन वर्ना के रूप में बेचा जाएगा।

इसके इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई वर्ना के पेट्रोल वर्जन में 1.6 लीटर का ड्यूल वीटीवीटी इंजन दिया गया है जो 123 पीएस की पावर और 155 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि डीज़ल वेरिएंट 1.6 लीटर यू2 सीआरडीआई वीजीटी इंजन के साथ आता है जो 128 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोंनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा, वहीं दोनों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग