
Hyundai Stargazer
दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई एमपीवी सेगमेंट को भुनाने के लिए एक नई कार पर काम कर रही है, जिसे लेकर अफवाह है, कि कंपनी इसे Hyundai Stargazer नाम दे सकती है। 3-पंक्ति वाली इस एमपीवी को पहले ही दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया में कई बार परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है, माना जा रहा है, कि हुंडई उभरते बाजारों में मारुति सुजुकी अर्टिगा की लोकप्रियता को देखते हुुए नई एमपीवी तैयार कर रही है।
Hyundai Stargazer को लेकर जानकारो का मानना है,, कि इस 3-पंक्ति वाली MPV को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिस पर Kia Carens MPV बेस्ड है। बता दें, यह प्लेटफॉर्म मूल रूप से SP2 का विस्तारित वर्जन है, जो Kia Seltos, Hyundai Creta और Hyundai Alcazar को भी रेखांकित करता है। प्लेटफॉर्म
के विस्तारित वर्जन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं, कि कैरेंस का व्हीलबेस 2,780mm है, जो Alcazar से 20mm ज्यादा है।
डिजाइन में कैरेंस की दिखी झलक
सामने आई टेस्टिंग तस्वीरों में इस कार के डिजाइन की जानकारी मिलती है, सामने की तरफ इसमें Staria MPV के समान डिज़ाइन मिलता है, स्प्लिट हेडलैम्प डिज़ाइन के साथ उच्च-सेट एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और बम्पर पर नीचे स्थित मुख्य लाइट क्लस्टर दिया गया है। हालांकि Stargazer Hyundai के नए पैरामीट्रिक ग्रिल से चूकता है, जो नई Elantra, Tucson और हाल ही में सामने आई फेसलिफ़्टेड Creta पर देखी गई थी। वहीं पीछे की ओर, टेलगेट में एक बड़ा हेक्सागोनल विंडशील्ड दिया गया है।
ये भी पढ़ें : 2022 Yamaha FZS-Fi भारत में लॉन्च, नए वैरिएंट के साथ कंपनी ने शामिल किए कई खास फीचर्स
नई Hyundai Stargazer को 6-और 7-सीट विकल्पों में पेश किए जाने की संभावना है। यह एमपीवी क्रेटा और अल्काज़र के साथ अपने फीचर्स को साझा कर सकती है। नए मॉडल में Hyundai SmartSense फीचर मिल सकता है, जिसके चलते एमपीवी (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ आएगी। इसकी अन्य फीचर्स लिस्ट में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन चेंजिंग असिस्ट आदि शामिल होंगे।
इंजन और गियरबॉक्स विकल्प पर क्या है अपडेट
नया मॉडल 1.5-लीटर 4-सिलेंडर युक्त नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस हो सकता है, यह इंजन 113bhp की पावर और 145Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं ट्रांसमिशन विकल्पों में एक 6-स्पीड मैन्युअल और एक CVT ऑटोमैटिक शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की निराशाजनक बिक्री, पिछले महीने बिकी सिर्फ इतनी यूनिट्स
बात करें इंडिया-स्पेक मॉडल की तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिल सकता है, जो 113bhp की पॉवर और 250Nm का पीक टार्क देता है। इसके अलावा कंपनी मैन्युअल और 7-स्पीड DCT के साथ 138bhp की पॉवर से लैस 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है।
Updated on:
03 Jan 2022 04:13 pm
Published on:
03 Jan 2022 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
