26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Creta और Kona को टक्कर देगी Hyundai Venue, लॉन्चिंग से पहले लीक हुईं तस्वीरें

Hyundai Venue की तस्वीरें हुईं लीक शानदार हैं लुक्स टर्बो इंजन के साथ पेश होगी कार

2 min read
Google source verification
hyundai venue

आपको बता दें कि तस्वीरों से साफ है कि hyundai की ये अपकमिंग कार लुक्स के मामले में Creta और Kona से इंस्पायर्ड है।

hyundai venue

इंटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी का कैबिन ब्लैक कलर में है। स्टीयरिंग व्हील पर लेदर फिनिश है और इस पर ऑडियो सिस्टम व क्रूज कंट्रोल सिस्टम के लिए बटन दिए गए हैं। एसयूवी में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो सेंटर एयर वेंट्स के बीच सेंटर कंसोल के ऊपर दिया गया है।

hyundai venue

फ्रंट से ये नई एसयूवी क्रेटा की तरह ऊंची है। बैक में कंपनी का बड़ा 'H' बैज दिया गया है, जिसके ठीक नीचे Venue लिखा हुआ है। एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प और स्वॉयर शेप में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें कारलिनो कॉन्सेप्ट की तरह स्क्वॉयर-ऑफ टेललाइट्स हैं। इस एसयूवी में नई क्रेटा की तरह डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

hyundai venue

Hyundai Venue टर्बो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी इस बात का खुलासा भी इस कार की लीक हुई तस्वीरों से हुआ है। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 7-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके अलावा इसमें 100hp पावर वाला 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन और 90hp पावर वाला 1.4-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलेगा। कीमत- इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है।