10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बदल जाएगा SUV बाज़ार! आ रही हैं Hyundai की ये 4 नई कारें, जानिए कब होंगी लॉन्च

Hyundai Kona Electric भारत में कार निर्माता की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार थी। 2019 के मिड में हमारे बाजार में लॉन्च करने के बाद से कोना को विदेशों में एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिला है।

2 min read
Google source verification
hyundai_suv-amp.jpg

Hyundai Upcoming Suv's

दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इस साल भारत में अपने एसयूवी लाइन-अप में चार नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें एक बिल्कुल नई एसयूवी होगी और तीन मॉडल को फेसलिफ्ट के रूप में उतारा जाएगा। अगर आप भी इस बेस्ट सेलिंग कार कंपनी की एसयूवी को खरीदनें का मन बना रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। हम आपको बताने जा रहे हैं, हुंडई की अपकमिंग एसयूवी की जानकारी

2022 हुंडई टक्सन


हुंडई सबसे पहले भारत में Tucson की चौथी पीढ़ी को लॉन्च करेगी। टक्सन को एक नए डिज़ाइन से लैस किया जाएगा, जिसमें सबसे आकर्षक इसका 'पैरामीट्रिक' ग्रिल डिज़ाइन होगा। जो अपने पुराने मॉडल से काफी अलग है। बतौर इंजन इस कार में कंपनी मौजूदा टक्सन के समान 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और टर्बो-डीजल इंजन विकल्पों को बरकरार रखेगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई टक्सन दो पेट्रोल इंजन, एक 1.6-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 2.5-लीटर इकाई के साथ उपलब्ध है। अंतरराष्ट्रिय मॉडल में डीजल इंजन के रूप में एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट और एक हाइब्रिड 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन भी शामिल किया गया है।


2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट


भारत में Hyundai की सबसे छोटी SUV Venue साल 2019 से हमारे बाजार में है, और यह अब एक फेसलिफ्ट के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई अपडेटेड वेन्यू को 2022 के मध्य में लॉन्च कर सकती है। जिसके एक्सटीरियर डिजाइन में बहुत सारे बदलाव होने वाले हैं। इसमें हुंडई के पैरामीट्रिक ग्रिल और नए हेडलाइट के साथ रीस्टाइल्ड फ्रंट-एंड से लेकर रिप्रोफाइल किए गए फ्रंट और रियर बंपर दिए जाएंगे। हालांकि टक्सन की तरह ही वेन्यू में भी इंजन के रूप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हुंडई वेन्यू को 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन,1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इकाई और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ही लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़ें : Kia Carens Bookings : बाज़ार में आते ही इस 7-सीटर कार के दीवाने हुएं लोग, 1 दिन में बुक हो गईं 7,000 से ज्यादा यूनिट्स


2022 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट


क्रेटा हमारे बाजार में हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, इसका सेकेंड-जेन मॉडल 2020 में लॉन्च किया गया था, लेकिन ब्रांड इसे उभरते हुए प्रतिस्पर्धी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में बनाए रखने के लिए अपडेट करने पर विचार कर रही है। क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए सबसे बड़ा बदलाव इसके स्टाइल में होंगा। जिसमें नए 'पैरामीट्रिक' ग्रिल डिज़ाइन, अपडेटेड हेडलाइट्स और एक नया फ्रंट बम्पर के साथ एक ताज़ा फ्रंट एंड होगा। नई क्रेटा को कंपनी इस साल के मिड तक लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें : Cheapest Electric Cars: कम खर्च में घर लाएं सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारें, 452Km की रेंज और मिनटों में होगी चार्ज


2022 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट


Hyundai Kona Electric भारत में कार निर्माता की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार थी। 2019 के मिड में हमारे बाजार में लॉन्च करने के बाद से कोना को विदेशों में एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिला है। नई कोना एसयूवी को नए सिरे से डिजाइन किए गए फ्रंट एंड, स्लीक हेडलाइट्स, री-प्रोफाइल बंपर और नई टेल-लाइट्स के साथ एक नया स्टाइल देने के लिए तैयार किया जाएगा। हालांकि हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या हुंडई भारतीय मॉडल के 39.2kWh बैटरी सेट-अप को अपग्रेड करने का फैसला करती है, या सामन बैटरी के साथ ही इसे भारत में लॉन्च करती है।