26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर से दिल जीतने की तैयारी में ये कारें, कभी भी कर सकती हैं मार्केट में कमबैक

ये वो गाड़ियां हैं जिन्होने लोगों को अपना मुरीद बना लिया था लेकिन खुद को टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट नहीं किया और बंद हो गईं।

2 min read
Google source verification
ambassdor car

ये कार अब एक बार फिर से सड़क पर दौड़ लगाती नजर आ सकती है।

zen

मारुति जेन- मारूति की इस गाड़ी ने कई लोगों का पहली कार का सपना पूरा किया लेकिन 2010 में इसका प्रोडक्शन बंद हो गया।इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने कॉन्सेप्ट फ्यूचर S पेश किया। जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये जेन का ही अपडेटेड वर्जन हो सकता है।

civic

होंडा सिविक- होंडा ने 2006 में इस सिडान को लॉन्च किया था, 2013 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया।इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इसे पेश किया जिसकी वजह से इसके कमबैक के कयास तेज हो रहे हैं।

zeep

सुजुकी जिप्सी- कॉम्पैक्ट एसयूवी के बढ़ते क्रेज को देखकर कंपनी एक बार फिर से इसे लॉंच करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि 2020के अंत तक ये कार लोगों के सामने होगी।

santro

ह्युंडई सेंट्रो- अपनी 20वीं एनीवर्सिरी के मौके पर कंपनी ह्युंडई सेंट्रो को री लॉंच करने की घोषणा कर चुकी है। इस गाड़ी की लगातार टेस्टिंग भी की जा रही है।