
ये कार अब एक बार फिर से सड़क पर दौड़ लगाती नजर आ सकती है।

मारुति जेन- मारूति की इस गाड़ी ने कई लोगों का पहली कार का सपना पूरा किया लेकिन 2010 में इसका प्रोडक्शन बंद हो गया।इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने कॉन्सेप्ट फ्यूचर S पेश किया। जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये जेन का ही अपडेटेड वर्जन हो सकता है।

होंडा सिविक- होंडा ने 2006 में इस सिडान को लॉन्च किया था, 2013 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया।इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इसे पेश किया जिसकी वजह से इसके कमबैक के कयास तेज हो रहे हैं।

सुजुकी जिप्सी- कॉम्पैक्ट एसयूवी के बढ़ते क्रेज को देखकर कंपनी एक बार फिर से इसे लॉंच करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि 2020के अंत तक ये कार लोगों के सामने होगी।

ह्युंडई सेंट्रो- अपनी 20वीं एनीवर्सिरी के मौके पर कंपनी ह्युंडई सेंट्रो को री लॉंच करने की घोषणा कर चुकी है। इस गाड़ी की लगातार टेस्टिंग भी की जा रही है।