
Car Tyre Burning
कार एक मशीन है। जिस तरह मशीन के लगातार इस्तेमाल से इसमें खराबी आ जाती है, ठीक उसी तरह कार के भी लगातार इस्तेमाल से इसमें खराबी आ जाती है। कार में कई पार्ट्स होते हैं और किसी भी पार्ट में कभी भी खराबी आ सकती है। इन्हीं में से टायर्स भी हैं। टायर्स किसी भी कार के बहुत ही ज़रूरी पार्ट्स हैं। ऐसे में लगातार इस्तेमाल करने से ये घिस जाते हैं और कई बार इनसे बदबू भी आने लगती है। ऐसा होने पर बड़ी परेशानी भी हो सकती है।
किन वजहों से आ सकती है बदबू?
कार के टायर्स में बदबू आने पर कई तरह की परेशानी हो सकती हैं। आइए जानते हैं टायर्स से बदबू आने की क्या हो सकती हैं वजहें।
1. टायर के रबड़ का जलना :- कार के टायर्स से आ रही बदबू का कारण इसके रबड़ का जलना भी हो सकता है।
2. क्लच प्लेट में खराबी :- कार की क्लच प्लेट में खराबी की वजह से भी कई बार कार के टायर्स में से बदबू आती है।
3. ब्रेक पैड्स में खराबी :- कार के ब्रेक पैड्स में खराबी आने पर भी कई बार इसके टायर्स से बदबू आती है।
4. सस्पेंशन में खराबी :- कार के सस्पेंशन में खराबी होने पर भी कई बार कार के टायर्स में से बदबू आती हैं।
यह भी पढ़ें- Mahindra करने वाली है Thar का किफायती वर्ज़न लॉन्च, इस तारीख को मार्केट में कर सकती है एंट्री
परेशानी से बचने के उपाय
कार के टायर्स से बदबू आने पर आगे जाकर परेशानी हो सकती है। इससे बचने के लिए कुछ आसान और ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. टाइम टू टाइम कराएं सर्विसिंग :- कार की टाइम टू टाइम सर्विसिंग करानी चाहिए। इससे कार के सभी पार्ट्स सही बने रहते हैं और टायर्स से बदबू नहीं आती।
2. ओवरस्पीडिंग से बचे :- कार को हमेशा सही स्पीड में ही चलाना चाहिए। ओवरस्पीडिंग से इसके टायर्स घिस सकते हैं। ऐसे में ओवरस्पीडिंग से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Tata Motors का न्यू ईयर गिफ्ट, इन गाड़ियों पर मिल रहा है आकर्षक डिस्काउंट
Published on:
05 Jan 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
