नई दिल्ली। IIT, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने सौर ऊर्जा से चलने वाली कार बनाई है। विश्वविद्यालय की ओर से दावा किया जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में यह कार बाजार में मिलने लगेगी। इस कार में सौर उर्जा से एसी भी चलेगा। आईआईटी, बीएचयू के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग में इस कार का 16 जून को परीक्षण किया। हालांकि यह कार पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित न होकर इसमें डीजल और बायो डीजल से चलने का ऑप्शन भी दिया गया है।