23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT BHU ने बनाई सोलर कार, जल्द आएगी मार्केट में

सौर ऊर्जा के अलावा इस कार को बायो-डीजल से भी चलाया जा सकेगा

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 19, 2016

solar car

solar car

नई दिल्ली। IIT, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने सौर ऊर्जा से चलने वाली कार बनाई है। विश्वविद्यालय की ओर से दावा किया जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में यह कार बाजार में मिलने लगेगी। इस कार में सौर उर्जा से एसी भी चलेगा। आईआईटी, बीएचयू के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग में इस कार का 16 जून को परीक्षण किया। हालांकि यह कार पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित न होकर इसमें डीजल और बायो डीजल से चलने का ऑप्शन भी दिया गया है।

कार की छत से मिलती पावर
सोलर कार बनाने वाले दल के प्रमुख प्रोफेसर एस के शुक्ला और प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ जे वी तिर्की ने कहा कि अभी कार की इलेक्ट्रिक प्रणाली को सौर ऊर्जा पैनल से जोड़ा गया है। कार की छत पर लगाया गया सोलर पैनल इसकी बैटरियों को ऊर्जा देता है। यह प्रोजेक्ट टाटा मोटर्स के सहयोग से चलाया जा रहा है। शुक्ला का कहना है कि सोलर पैनल छत पर लगे होने के कारण कार के अंदर गर्मी नहीं होगी। कार में एक बार एसी चलाकर थोड़ी देर बाद बंद कर देने पर उसमें काफी देर तक ठंडक बनी रहेगी। उनके मुताबिक यह सोलर पैनल सूर्य की किरणों से 180 वाट तक ऊर्जा संरक्षित करता है जो कार को स्टार्ट करने, रात में बल्ब जलाने और पंखे चलाने के लिए पर्याप्त होती है। इससे एसी का ब्लोअर भी चलाया जा सकता है।


सामान्य कारों जैसी स्पीड
डॉ. तिर्की के मुताबिक अभी इस कार में लगाए गए पैनल से इतनी ऊर्जा नहीं मिल रही कि बिना पेट्रोल या डीजल के इसे चलाया जा सके। हालांकि बाद में सुधार करके उच्च क्षमता वाले पैनलों के जरिए यह भी संभव किया जाएगा। इसके लिए कम से कम 400 किलोवाट ऊर्जा की जरूरत होगी। फिलहाल यह कार डीजल और बायोडीजल के मिश्रण से चलेगी। बायोडीजल की वजह से ईंधन की कीमत और खपत कम होगी। कार की गति सामान्य कारों जैसी ही होगी। हालांकि इसके सही माइलेज के बारे में परीक्षण पूरे होने के बाद ही पता चल पाएगा।

ये भी पढ़ें

image