18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडिपेंडेंस डे स्पेशल : 4 कारें जिन्होंने भारत का इतिहास बदल कर रख दिया

Automobile Industry में इन कारों ने मचा दिया था तहलका ये कार अपने जमाने की सबसे पॉपुलर कारें थीं इन कारों ने कई दशकों तक भारत की सड़कों पर राज किया

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 14, 2019

old indian cars

नई दिल्ली: 15 अगस्त को हमारे देश को आजादी मिले हुए 73 साल पूरे हो जाएंगे। इन 73 सालों में भारत पूरी तरह से बदल चुका है। भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी अब काफी बदल चुकी है या कहें तो काफी हाईटेक हो गई है। लेकिन क्या आप उन कारों के बारे में जानते हैं जिन्होंने हमारे भारत का इतिहास बदल कर रख दिया। अगर आप इन कारों के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं।

हिंदुस्‍तान अबेंसडर

साल 1942 में शुरू हुई Hindustan Motors की शुरुआत हुई थी और साल 1958 से 2014 इसकी सबसे पॉपुलर कार अबेंसडर ने भारत की सड़कों पर राज किया यहाँ तक कि अब तक लोग इस कार को याद करते हैं। इस कार को नेताओं को नेताओं ने भी खूब पसंद किया और यह देश की शान बनके उभरी।

मारुति सुजुकी 800

Maruti suzuki 800 मिमिडिल क्लास फैमिली के लिए बनाई गयी थी लेकिन इसे हर वर्ग के लोगों ने पसंद किया, आपको बता दें कि मारुति सुजुकी 800 को सबसे पहले 1983 में लॉन्‍च कि‍या गया। साल 2014 में एमि‍शन नॉर्म्‍स की वजह से इसे बंद करना कर दिया गया है।

प्रीमि‍यम पदमनी

प्रीमियम पद्मिनी ने हिदुस्तान मोटर की अंबेसडर को कड़ी टक्कर दी थी और इस कार ने 1973 से 1998 तक देश की सड़कों पर राज किया।

हिंदुस्‍तान कॉन्‍टेसा

यह कार भी आजादी के बाद की एक मशहूर कार थी जिसने सालों तक देश का नाम रोशन किया और आज भी इस कार को देश में याद किया जाता है. इस कार की मैन्‍युफैक्‍चरिंग 1984 से लेकर 2002 तक हुई थी।


बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग