12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence day spl: इन गाड़ियों के हवाले है देश की सुरक्षा, पेट्रोलिंग से लेकर युद्ध में होती हैं इस्तेमाल

सेना लगातार देश की रक्षा के लिए तैनात रहती है, इस कठिन सफर में कुछ गाड़ियां इन सैनिकों का लंबे अरसे से साथ दे रही है।

2 min read
Google source verification
gypsy

अब इसकी जगह सफारी स्टार्म का इस्तेमाल होगा

jeep

विलीस जीप- ये जीप ऊंचाई वाले बॉर्डर्स पर इस्तेमाल होती है।अधिक ऊंचाई वाले और ठंडे इलाकों में इस कार का इस्तेमाल होता है।

mahindra jeep

महिंद्रा जीप- ये जीप कई मिशनों में भारतीय सेना का साथ दे चुकी है।यूनाइटेड नेशंस के मिशन में भी इस कार ने भारतीय सेना का साथ दिया है।

tata sumo

टाटा सूमो- सेना की मेडिकल यूनिट इस कार का इस्तेमाल करती है।

ambasdor

एंबेस्डर- अंबेसडर ब्रांड अब बिक चुका है। हालांकि आज भी भारतीय सेना के बेड़े में इस ब्रांड की कुछ यूनिट्स मौजूद हैं।कमांडिंग ऑफिसर्स और ब्रिगेडियर जैसे पदों वाले लोग इन कारों का इस्तेमाल करते हैं।