23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाटा मोटर्स की ये दो गाडिय़ां बढ़ाएंगी इंडियन आर्मी की शान

भारतीय सुरक्षा बल (BSF) और भारतीय सेना अपने बेड़े में दो नई कारों का शामिल करने जा रही है। ये दोनों कार टाटा मोटर्स कपंनी की है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Dec 27, 2016

tata jinon

tata jinon

नई दिल्ली। भारतीय सुरक्षा बल (BSF) और भारतीय सेना अपने बेड़े में दो नई कारों का शामिल करने जा रही है। ये दोनों कार टाटा मोटर्स कपंनी की है। टाटा मोटर्स की जिनॉन और सफारी स्टॉर्म को बीएसफ और इंडियन आर्मी ने अपने बेड़े में शामिल करने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी डिफेंस बिजनेस के उपाध्यक्ष वी. नोरोन्हा ने दी।

BSF 500 टाटा जिनॉन गाडिय़ां खरीदेगा
नोरोन्हा ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल लगभग 500 टाटा जिनॉन गाडिय़ों को अपने बेड़े में शामिल करेगा। इन गाडिय़ों का इस्तेमाल बीएसएफ सीमा पर गश्त करने में करेगी। यह दोनों कार मारुति जिप्सी को रिपलेस करेंगी। बता दें अब तक बीएसएफ में सीमा सुरक्षा की देखभाल के लिए मारुति जिप्सी का इस्तेमाल किया जाता रहा है लेकिन इन दोनों कार के शामिल हो जाने के बाद मारुति जिप्सी की पुरानी कारों का बेड़े में से हटा दिया जाएगा।

tata safari strome

भारतीय सेना 3,192 टाटा सफारी स्ट्रोम कार खरीदेगी
वहीं दूसरी इंडियन आर्मी ने भी लगभग 3192 टाटा सफारी स्ट्रोम कारों को अपने कुनबे में शामिल करने फैसला किया है। भारतीय सेना अपनी सीमाओं की देखभाल के लिए इन गाडिय़ों का इस्तेमाल करेगी। कहा यह भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारतीय सेना इन कारों के अलावा और भी ज्यादा मात्रा में टाटा सफारी स्टॉर्म की खरीददारी करेगी। आपकों बता दें गाडिय़ों की डील की इस रेस में टाटा सफारी स्टॉर्म ने महिंद्रा स्कॉर्पियो को मात दी है।

सेना अभी ICV BMP-2 का इस्तेमाल कर रही है
भविष्य में पैदल सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले जंगी वाहन स्नढ्ढष्टङ्क के बारे में बताते हुए नोरोन्हा ने कहा, 'जब भी सेना इसके लिए वाहनों के मॉडल का चुनाव करेगी, तब वह हमारी ही गाडय़िां खरीदेगी इस बात का हमें पूरा भरोसा है। हमें यकीन है कि हम ही चुने जाएंगे। मालूम हो कि सेना अभी ICV BMP-2 का इस्तेमाल कर रही है। यह मॉडल वर्तमान में 50 बटैलियन्स के पास है।

ये भी पढ़ें

image