भविष्य में पैदल सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले जंगी वाहन स्नढ्ढष्टङ्क के बारे में बताते हुए नोरोन्हा ने कहा, 'जब भी सेना इसके लिए वाहनों के मॉडल का चुनाव करेगी, तब वह हमारी ही गाडय़िां खरीदेगी इस बात का हमें पूरा भरोसा है। हमें यकीन है कि हम ही चुने जाएंगे। मालूम हो कि सेना अभी ICV BMP-2 का इस्तेमाल कर रही है। यह मॉडल वर्तमान में 50 बटैलियन्स के पास है।