
Jaguar F Pace
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) के अंडर में आने वाली कंपनी जैगुआर (Jaguar) की नई एसयूवी एफ पेस (F Pace) के 2024 वैरिएंट की पहली झलक हाल ही में पेश कर दी गई है। पिछले कुछ समय से इस कार के बारे में चर्चाओं का बाज़ार गर्म था और अब कंपनी ने इसकी पहली झलक पेश करके कार लवर्स के उत्साह को बढ़ा दिया है। लॉन्च होने के बाद जैगुआर की यह एसयूवी Audi Q2, Mercedes GLA, Volvo XC40 जैसी गाड़ियों को मार्केट में टक्कर देगी।
बेहतरीन डिज़ाइन
कंपनी अपनी इस नई एसयूवी को 5 ट्रिम्स में लॉन्च करेगी। डिज़ाइन की बात करें, तो इस नई कार में स्पोर्टी लुक के साथ एक्सटीरियर में स्कल्पटेड हुड, फ्रंट ग्रिल पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश, विंडो सराउंड, डुअल L-शेप DRL लाइट्स, स्लीक LED हेडलैम्प्स के साथ कॉर्नर पर ब्लैक पिलर, ORVMs, बैक साइड में रेक विंडस्क्रीन, विंडो वाइपर, रैप-अराउंड LED टेललैंप्स और 22-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। वही इस कार के इंटीरियर की बात करें, तो कंपनी की तरफ से इस एसयूवी में में नया केबिन, पहले से ज़्यादा स्पेस और आरामदायक सीट्स के साथ और भी अपग्रडेस मिलेंगे।
शानदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो कंपनी की तरफ से इस नई एसयूवी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एलेक्सा वॉयस कंट्रोल, एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर-व्यू कैमरा और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
इंजन
कंपनी की तरफ से कार में 2.0 लीटर सुपरचार्ज्ड पेट्रोल V8 इंजन और 3.0 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस मिलेंगे। साथ ही इसके प्लग-इन हाइब्रिड ऑप्शन में कंपनी की तरफ से लिथियम-आयन बैट्री पैक के साथ 19.2kWh इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कार में 398hp पावर और 640Nm टॉर्क जनरेट होगा। साथ ही कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 8-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। जैगुआर की यह कार सिर्फ 5.3 सेकंड्स में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेगी।
कितनी होगी कीमत?
कंपनी की तरफ से इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। पर रिपोर्ट के अनुसार इस कार की कीमत के 45 लाख रुपये से ज़्यादा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- 10,000 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट से Mahindra बनाएगा पुणे में नया इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट
Published on:
16 Dec 2022 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
