जगुआर एफ-टाइप एक दो सीटर एल्युमीनियम स्पोर्ट्स कार है जिसे डेली यूज के लिए बनाया गया है। कंपन के मुताबिक इसे ज्यादा हल्का, ज्यादा तेज और ज्यादा शक्तिशाली बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इस नई कार में जगुआर की आरमदेह और दुहरी उपयोगिता वाली खूबियाँ तो हैं ही, यह प्रदर्शन को नई ऊंचाई पर ले जाती है।