21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

322 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी टाटा की यह कार, लॉन्च जल्द

यह टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जगुआर लैंड रोवर की नई सुपरकार है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 28, 2016

Jaguar F Type SVR

Jaguar F Type SVR

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जगुआर लैंड रोवर इस साल मार्च में नई सुपरकार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे जगुआर एफ-टाइप एसवीआर नाम से लेकर आ रही है। कंपनी के मुताबिक इस अनोखी कार को जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया जाएगा।

322 किलोमीटर की रफ्तार
Jaguar F-Type SVR की सबसे खास बात इसकी तीव्र रफ्तार है 200 मील (लगभग 322 किलोमीटर) प्रति घंटे की है। कंपनी के मुताबिक जेनेवा मोटर शो में पेश करने के बाद यह कार इस साल गर्मियों से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी के मुताबिक 200 मील प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने वाली नई एफ-टाइप एसवीआर जगुआर की पहली एसवीआर है।

डेली यूज के लिए बनी है कार
जगुआर एफ-टाइप एक दो सीटर एल्युमीनियम स्पोर्ट्स कार है जिसे डेली यूज के लिए बनाया गया है। कंपन के मुताबिक इसे ज्यादा हल्का, ज्यादा तेज और ज्यादा शक्तिशाली बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इस नई कार में जगुआर की आरमदेह और दुहरी उपयोगिता वाली खूबियाँ तो हैं ही, यह प्रदर्शन को नई ऊंचाई पर ले जाती है।

किसी भी मौसम में चलने में सक्षम
जगुआर लैंड रोवर के विशिष्ट परिचालन के प्रबंध निदेशक जॉन एडवड्र्स ने कहा है कि नई एफ-टाइप एसवीआर विशेष वाहन परिचालन द्वारा बनायी जाने वाली जगुआर की पहली सीरीज है और इसमें हमारे इंजीनियरिंग और डिजाइनिंग के अनुभव का लाभ मिला है। यह सभी मौसम के लिए उपयुक्त सुपरकार है जिसे आप हर दिन चला सकते हैं। हमने एक परिवर्तनीय संस्करण भी बनाया है ताकि उत्साही ग्राहक टाइटेनियम इग्जॉस्ट सिस्टम की आवाज का आनंद भी उठा सकें। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत और अन्य स्फेशिफिकेशंस के बारे में नहीं बताया गया है। खबर है कि टाटा मोटर्स 17 फरवरी को एसवीआर की ज्यादा जानकारी और तस्वीरें साझा करेगी।

ये भी पढ़ें

image