29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रीमियम लग्जरी कारों में Jaguar Land Rover का जलवा, बनी भारतीयों की पहली पसंद

2018 में उसने भारत में 4,596 यूनिट कारों की बिक्री की। यह साल 2017 में 3,954 यूनिट बिक्री के मुकाबले 16.23 पर्सेंट ज्यादा है।

2 min read
Google source verification
jaguar

प्रीमियम लग्जरी कारों में Jaguar Land Rover का जलवा, बनी भारतीयों की पहली पसंद

नई दिल्ली : भारत में हमेशा से छोटी और सस्ती कारों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है लेकिन वो कहते हैं न शौक बड़ी चीज है और शौक पूरा करने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है। अब भारतीयों को बड़ी और महंगी गाड़ियों के लिए शौक किसी से छिपा नहीं है। यही वजह है कि साल 2018 में JaguarLand rover की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। मंगलवार को कंपनी ने जानकारी दी कि साल 2018 में उसने भारत में एक साल में अभी तक की सबसे ज्यादा बिक्री की है।

180 के माइलेज वाले इस स्कूटर ने मार्केट में मचाया तहलका, मात्र 15 दिन में 450 लोगों ने किया बुक

बिक्री में बढ़ोतरी पर जैगवार लैंड रोवर इंडिया के प्रेजिडेंट रोहित सूरी ने कहा, '2018 ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी मुश्किल रहा। खासकर दूसरी छमाही में ऑटो इंडस्ट्री को नकदी के संकट, इंश्योरेंस की कीमत में बढ़ोतरी और बढ़ी हुई ब्याज दरों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद भारत में जैगवार लैंड रोवर की बिक्री में बढ़ोतरी उत्साहजनक रही।'

साल 2018 में उसने भारत में 4,596 यूनिट कारों की बिक्री की। यह साल 2017 में 3,954 यूनिट बिक्री के मुकाबले 16.23 पर्सेंट ज्यादा है। चलिए आपको बताते हैं इस कार के बारे में कुछ खास बातें

चीन ने बनाई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, ड्राइवर की आवाज से होगी एक्टिव

भारत में टाटा के स्वामित्व वाली लैंड रोवर 6 वेरिएंट में मिलने वाली ये कार डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शन्स के साथ आती है। डीजल इंजन की बात करें तो ये कार 2993 cc और 4367 cc के साथ मिलती है जबकि पेट्रोल इंजन 2995 cc और 4999 cc के ऑप्शन के साथ आती है। ऑोटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली ये प्रीमियम लग्जरी कार 7.8 से 13.33 किमी प्रति लीटर का माइलेज (वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर) देने में सक्षम होती है।

ठंड में ड्राइविंग के दौरान अपनाएं ये तरीके, कभी नहीं होगा एक्सीडेंट

Story Loader