
60 लाख की कार में चलता है बॉलीवुड का ये कॉमेडियन, म्यूजिक सिस्टम की कीमत जानकर चौंक जाएंगे
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और डांसर जावेद जाफरी आज अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 4 दिसंबर, 1963 को मुरादाबाद यूपी में जन्मे जावेद एक अभिनेता होने के साथ बेहतरीन डांसर और मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं। जावेद जाफरी ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में आई फिल्म मेरी जंग से की थी और उसके बाद 7 साल बाद, वो फिल आएगी, लश्कर, तहलका, जजंतरम ममंतरम, लुप्त, सलाम नमस्ते, सिंह इज किंग, थ्री इडियट्स, बैंग-बैंग जैसी फिल्मों में काम किया है। जावेद जाफरी ने 2014 लोकसभा चुनाव में लखनऊ से बीजेपी राजनेता राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन उसमें हार मिली। जावेद जाफरी को कारों का खास शौक है और वो महंगी कारों में महंगे म्यूजिक सिस्टम भी लगवाते हैं।
बीएमडब्ल्यू एक्स1 ( BMW X1 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 1995 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 184 बीएचपी की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये एसयूवी काफी ज्यादा शानदार और लग्जरी है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 17.05 किमी का माइलेज दे सकती है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ये एसयूवी मात्र 7.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 205 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू एक्स1 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।
ऑडी ए6 ( Audi A6 )
जन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1968 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 187 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 सीटर वाली ये कार 18.53 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ये कार 232 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ये कार मात्र 8.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।
Published on:
04 Dec 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
