
कच्चे और पक्के रास्तों पर सरपट दौड़ेगी नई Jeep Compass, फीचर्स में फॉर्च्यूनर को भी मिलेगी मात
अमेरिका की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी जीप अपनी बेहतरीन एसयूवी जीप कंपास ( Jeep Compass Limited Plus ) के लिमिटेड वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है। फिलहाल जीप कंपास एसयूवी फिलहाल 10 अलग-अलग वेरिएंट्स में बेची जाती है और इसमें एक नया एडिशन भी जुड़ने वाला है। जीप कंपास के नए वेरिएंट को 19 अक्टूबर, 2018 के करीब भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 173 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन दिया जाएगा। फिलहाल ये नहीं पता चला है कि इसमें आॅटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा या नहीं। इस एसयूवी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन आॅप्शंस दिए जाएंगे। इसी के दूसरा 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 163 एचपी की पावर जनरेट करेगा। ये इंजन आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
भारतीय ग्राहकों को आज के समय में सनरूफ काफी पसंद आ रहा है, जिसको देखते हुए नई जीप कंपास में पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी। इस एसयूवी में नया 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 18 इंच एलॉय व्हील और पावर एडजेस्टेबल सीट्स दी जाएंगी।
सेफ्टी
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में ड्यूल फ्रंट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर, साइड और कर्टन एयरबैग्स और साइड और कर्टन एयरबैग्स और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 21.94 लाख रुपये हो सकती है। इसी के साथ जीप कंपास ब्लैक पैक एडिशन भी लॉन्च किया जाएगा और 2019 में जीप कंपास ट्रेलहॉक वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा।
Published on:
08 Sept 2018 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
