
पिछले साल जुलाई में भारत मे लॉन्च हुई जीप कंपास एसयूवी की अपार सफलता के बाद फिएट क्राइस्लर कंपास का नया एडिशन लॉन्च करने जा रही है। यह एडिशन कंपास ट्रेलहॉक के नाम से आएगा। भारत में जीप के कुछ डीलरशिप शोरूम पर अपकमिंग कंपास ट्रेलहॉक एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है। डीलर्स इस कार के लिए अडवांस बुकिंग के तौर पर 50,000 रुपए की राशि ले रहे हैं।
जनू के अंत तक लॉन्च हो जाएगी कंपास ट्रेलहॉक
डीलर्स का मानना है कि यह कंपास एसयूवी का नया अवतार इस साल जून के अंत तक या जुलाई के प्रारंभ लॉन्च हो जाएगा। हालांकि कंपनी नई कंपास ट्रेलहॉक की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत मौजूदा कंपास से करीब 2.5 लाख रुपए ज्यादा रहेगी। बता दें कंपास के ट्रेलहॉक वेरिएंट का प्रोडक्शन फिएट क्राइस्लर ऑटोमोबाइल के रंजनगांव प्लांट में किया जा रहा है।
कंपास ट्रेलहॉक का इंजन और स्पेसिफिकेशन
जीप कंपास ट्रेलहॉक वर्जन में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का आॅप्शन भी दिया गया है और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इंजन 4 व्हील ड्राइव से लैस होगा। कंपनी के मुताबिक वह फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स के पुणे प्लांट में इस कार को बनाएगी और यहीं से राइट-हैंड ड्राइव वर्जन को बना कर निर्यात भी करेगी।
इस कार से होगा मुकाबला
फीचर्स की बात करें तो जीप कंपास ट्रेलहॉक वर्जन में अलग एलॉय व्हील्स, सिग्नेचर रेड रिकवरी हुक्स, एक ब्लैक पेंटेड एंटी-ग्लेयर बॉनट डेकल, स्किड प्लेट्स, सभी मौसम के हिसाब से फर्श मैट और ट्रेल रेटेड बैजिंग दी जाएगी। भारत में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला स्कोडा की करोक एसयूवी से होगा। बता दें करोक को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब देखना यह है कि लॉन्च होने के बाद भारत में इसे किस तरह का रेस्पोंस मिलेगा।
Published on:
20 Mar 2018 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
