scriptJeep की शानदार एसयूवी Grand Cherokee खरीदना अब पड़ेगा जेब पर ज़्यादा भारी, कंपनी ने बढ़ाई कीमत | Jeep Grand Cherokee price hiked by Rs. 1 Lakh | Patrika News

Jeep की शानदार एसयूवी Grand Cherokee खरीदना अब पड़ेगा जेब पर ज़्यादा भारी, कंपनी ने बढ़ाई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 14, 2023 04:14:32 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Jeep Grand Cherokee Gets Costlier: जीप की शानदार एसयूवी ग्रैंड चेरोकी देश में कंपनी की सबसे बेहतरीन कार है। इस बेहतरीन कार को खरीदना अब लोगों की जेब पर ज़्यादा भारी पड़ने वाला है। कंपनी ने हाल ही में जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है।

jeep_grand_cherokee_1.jpg

Jeep Grand Cherokee

अमरीका (United States of America) बेस्ड कार निर्माता कंपनी जीप (Jeep) भारतीय मार्केट में भी अपनी पहुँच बढ़ा रही है। कंपनी भारत में ‘मेड इन इंडिया’ गाड़ियों को लॉन्च करर्ते हुए ग्राहकों को शानदार ऑप्शंस दे रही है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने अपनी नई और शानदार एसयूवी जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) को भारत में लॉन्च किया था। जीप ग्रैंड चेरोकी अब तक भारत में लॉन्च की गई कंपनी की सबसे शानदार कार है। पर अब इसे खरीदना जेब पर पहले से ज़्यादा भारी पड़ने वाला है। इसकी वजह है हाल ही में कंपनी का जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत बढ़ाना।

कितनी बढ़ी कीमत?

कीमत बढ़ने से पहले जीप ग्रैंड चेरोकी की देश में शुरुआती कीमत 78.50 लाख रुपये थी। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत 1 लाख रुपये बढ़ा दी है। अब जीप ग्रैंड चेरोकी की शुरुआती कीमत बढ़कर 79.50 लाख रुपये हो गई।

jeep_grand_cherokee_.jpg


यह भी पढ़ें

बिना गलती चालान कटने पर करें यह आसान काम, कैंसिल हो जाएगा चालान



मिलते हैं शानदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो जीप ग्रैंड चेरोकी में 10.1 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5.10 इंच का कलर हेड-अप डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऐप्पल प्ले कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी कनेक्टिविटी, वायरलैस चार्जिंग, मल्टी ज़ोन टेम्परेचर कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, मैकिन्टोश ऑडियो सिस्टम,सीट लंबर सपोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, वॉइस एक्टिवेटिड ऑडियो कंट्रोल, नैविगेशन सिस्टम, 4 ड्राइव मोड्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, 8 एयरबैग्स, EBD, ESC और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

जीप ग्रैंड चेरोकी में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 268.27 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क मिलता है। इस एसयूवी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 8-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया गया है।

यह भी पढ़ें

कार में Hill Hold Control है बड़े काम का फीचर, जानिए इसके फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो