1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jeep Meridian के दो नए स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च, जानिये कीमत और खूबियां

Jeep India: नई जीप मेरिडियन एक्स और मेरिडियन अपलैंड एडिशन में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जोकि 168bhp की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

2 min read
Google source verification
jeep_launch.jpg

Jeep Meridian New Edition: जीप इंडिया ने भारत में अपनी पॉपुलर थ्री SUV मेरिडियन के दो नए स्पेशल एडिशन- Meridian X और Meridian Upland को लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 33.41 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 38.47 लाख रुपये रखी गई है। जबकि इसके नॉर्मल मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 32.95 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी के मुताबिक यह लिमिटेड एडिशन कंपनी के लेजेंडरी 4X4 क्षमता को नए स्टाइल और इक्विपमेंट्स के साथ एक नए रूप में तैयार किया गया है। नए मॉडल को खास ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है जोकि ऑफ रोडिंग करना पसंद करते हैं।



इंजन और पावर:

इंजन की बात करें तो नई जीप मेरिडियन एक्स और मेरिडियन अपलैंड एडिशन में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जोकि 168bhp की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसके टॉप-एंड ट्रिम में 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम मिलता है। महज 10.8 सेकंड में यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है, इतना ही नहीं इसकी टॉप स्पीड 198kmph है।



डिजाइन और फीचर:

नई जीप मेरिडियन के डिजाइन में बहुत बड़े बदलाव तो देखने को नहीं मिलते लेकिन थोड़े जो बदलाव किये गये हैं उनके बार में हम आपको यहां जानकारी दे रहे हैं। नई जीप मेरिडियन एक्स और मेरिडियन अपलैंड में बॉडी कलर्ड लोअर, ग्रे इन्सर्ट के साथ अलॉय व्हील और ग्रे रूफ के साथ एक अर्बन स्टाइलिंग थीम और साइड मोल्डिंग भी दी गई है। इसके अलावा ये दोनों एडिशन सिल्वर मून और गैलेक्सी ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।



फीचर्स:

बात करें तो फीचर्स की तो नए मॉडल के इंटीरियर में दिए गए एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैम्प्स की मदद से गाड़ी को फ्रेश लुक मिलता है। इसमें वाई-फाई इनेबल्ड 11.6-इंच स्क्रीन की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसमें Wi-Fi ऑर्गनाइजर, रूफ कैरियर और साइड स्टेप्स, स्प्लैश गार्ड्स, सनशेड्स, कार्गो मैट्स, स्पेशल केबिन, ट्राइ इन्फ्लेटर जैसी कई बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं। नई जीप मेरिडियन का सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा


यह भी पढ़ें: Maruti Baleno और WagonR की जगह जमकर बिकी 31km की माइलेज देने वाली यह कार