30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jeep बढ़ाने जा रही है अगले महीने से भारत में एसयूवी की कीमतें

अगर आप नए साल में जीप की एसयूवी खरीदने को सोच रहे हैं, तो यह आपकी जेब पर ज़्यादा भारी पड़ने वाला है। कैसे? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
jeep_india.jpg

Jeep India

लोग अक्सर ही नए साल में अपने घर नई कार लाना पसंद करते हैं। भारतीय कार मार्केट दुनिया के सबसे बड़े कार मार्केट्स में से एक है। कोरोना की वजह से करीब डेढ़ साल दुनियाभर में ऑटोमोबाइल मार्केट की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, पर अब यह दोबारा ट्रैक पर लौट आई है। भारत में 2022 में ऑटोमोबाइल मार्केट ने अच्छी रफ्तार पकड़ी। इस दौरान जीप (Jeep) कंपनी की भी देश में लोकप्रियता बढ़ गई। हाल ही में कंपनी ने देश में ग्रांड चेरोकी (Grand Cherokee) नाम की नई एसयूवी लॉन्च की है। इसके अलावा भी जीप की अन्य एसयूवी गाड़ियाँ देश के मार्केट में मौजूद हैं। पर अगर आप जीप की नई एसयूवी अपने घर लाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए नए साल का इंतज़ार करना आपकी जेब पर ज़्यादा भारी पड़ सकता है।


कीमत बढ़ाने की तैयारी में कंपनी

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार जीप इंडिया (Jeep India) नए साल में अपने एसयूवी लाइनअप की कीमतें बढ़ाने वाली है। ऐसे में जनवरी 2023 से भारत में जीप की एसयूवी खरीदना आपके लिए महंगा पड़ने वाला है।


यह भी पढ़ें- 10,000 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट से Mahindra बनाएगा पुणे में नया इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट

कितनी बढ़ेगी कीमत?

रिपोर्ट के अनुसार जीप इंडिया जनवरी 2023 से अपने एसयूवी मॉडल्स की कीमत करीब 4% तक बढ़ाएगी। अलग-अलग मॉडल्स और वैरिएंट्स की कीमतों में अलग-अलग बढ़ोत्तरी होगी।

किन गाड़ियों की बढ़ेगी कीमत?

जीप इंडिया के एसयूवी लाइनअप की सभी गाड़ियों की कीमतें जनवरी 2023 से बढ़ेगी। इनमें 4 गाड़ियाँ शामिल हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं..

1. Jeep Compass.
2. Jeep Meridian.
3. Jeep Wrangler.
4. Jeep Grand Cherokee.


यह भी पढ़ें- Ferrari का है दुनियाभर में जलवा! जानिए इससे जुड़े 10 दिलचस्प फैक्ट्स