अमेरिकन ऑटोमोबाइल ब्रांड जीप (Jeep) की सबसे छोटी एसयूवी रेनिगेड का फेसलिफ्ट वेरिएंट (Jeep Renegade Facelift) जल्द ही लॉन्च होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, इस एसयूवी को सितंबर, 2018 तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।