24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JK Tyre ने पेश किया किया Puncture Guard Tyre, अब टायर नहीं होगा पंक्चर और हवा भी नहीं निकलेगी

JK Tyre ने Puncture Guard Tyre लांच किये हैं, ये विशेष रूप से इंजीनियर सेल्फ-हीलिंग इलास्टोमेर इनर कोट के साथ आते हैं, जो ऑटोमैटिक प्रक्रिया के माध्यम से टायर के अंदर लगाया जाता है और यह टायर के पंक्चर को ठीक करता है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में

2 min read
Google source verification
jk_tyre.jpg

कार की सवारी करना जितना आसान है यकीन मानिये जब कार का टायर पंचर होता है तब बड़ी दिक्कत होती है और सारा मज़ा किरकिरा हो जाता है। हमारे देश में टायर के पंचर होता है। अब आपकी ऐसी ही परेशानी का हल JK Tyre ने निकाल लिया है। कंपनी ने कारों के लिए भारत में पहला पंचर गार्ड टायर (Puncture Guard Tyre) लांच किया है। पंचर गार्ड टायर की सबसे खास बात यह है कि ये विशेष रूप से इंजीनियर सेल्फ-हीलिंग इलास्टोमेर इनर कोट के साथ आते हैं, जो ऑटोमैटिक प्रक्रिया के माध्यम से टायर के अंदर लगाया जाता है और यह टायर के पंक्चर को ठीक करता है। पंक्चर गार्ड टायर का परीक्षण भारत के ऑन-रोड के साथ-साथ ऑफ-रोड स्थितियों में किया गया है।

पंक्चर गार्ड टायर में अगर कोई कील या नुकीली चीज घुस जाए तो ट्रीड एरिया (Tread Area) में 6mm तक गहरे पंक्चर अपने-आप भर जाएंगे। पंक्चर गार्ड टायर बिना हवा के नुकसान के टायर के पूरे जीवन में परेशानी मुक्त सवारी प्रदान करता है। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) रघुपति सिंघानिया ने कहा कि इस तकनीक के जरिए गाड़ी मालिकों को हाई लेवल की सुरक्षा और सुविधा मिलेगी। कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक इसे देश की सभी प्रकार की ऑन-रोड और ऑफ-रोड कंडीशंस में टेस्ट किया जा चुका है।

JK Tyre ने करीब दो साल पहले 2020 में स्मार्ट टायर टेक्नोलॉजी पेश की थी। इन टायर्स में स्मार्ट सेंसर लगे होते हैं, जिनसे टायर की हालत, एयर प्रेशर और टेंपरेचर के बारे में रीयल टाइम जानकारी मिलती है। यह डेटा कलेक्ट होकर ब्लूटूथ के जरिए ड्राईवर को मोबाइल फोन पर मिल जाता है, जिसे ऐप के जरिए देखा जा सकता है।

JK Tyre ने Puncture Guard Tyre लांच किये हैं, ये विशेष रूप से इंजीनियर सेल्फ-हीलिंग इलास्टोमेर इनर कोट के साथ आते हैं, जो ऑटोमैटिक प्रक्रिया के माध्यम से टायर के अंदर लगाया जाता है और यह टायर के पंक्चर को ठीक करता है।