26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुडवा 2 की इस हीरोइन ने खरीदी मर्सडीज की ये लग्जरी कार, यहां जानें कार की खूबियां

फिल्म जुडवा 2 से लोगों की सुर्खियां बटारने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मर्सडीज की एक शानदार लग्जरी कार खरीदी है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Oct 09, 2017

Taapsee Car

Taapsee Pannu New Car

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जुडवा 2 से लोगों की सुर्खियां बटारने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मर्सडीज की एक शानदार लग्जरी कार खरीदी है। इस कार का नाम है मर्सडीज बेंज GLE SUV। इस बात की जानकारी खुद तापसी ने सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी है। अपनी नई कार की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने इस कार को मार्गरेट नाम दिया है।

कार की कीमत 64.06 लाख रुपए
कीमत की अगर बात करें तो दिल्ली एक्स शोरूम में इस कार की कीमत 64.06 लाख रुपए से शुरू होकर 74.58 लाख रुपए तक जाती है। जाहिर सी बात है जब कार की कीमत इतनी अधिक है तो उसमें फीचर भी उतने शानदार होंगे। कार में इंटेलिजेंट लाइट सिस्टम के साथ LED हेडलैंप्स दिए हैं। इसके साथ ही LED टेललाइट्स अर्टिको लैदर अपहोस्ट्री और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स इसके एक खास लुक प्रदान करते है।

ये फीचर्स कार को बनाते है खास
मर्सडीज ने GLE SUV में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और मल्टिपल ड्राइविंग मोड्स जैसे फीचर्स दिए हैं। कार में अडेप्टिव डम्पिंग सिस्टम, एयरमैटिक पैकेज दिए हैं। इसका इंटीरियर भी काफी शानदार है। इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करता है। बता दें मर्सडीज बेंज की यह कार कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।

पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध
भारत में यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू5 और जैगुआर एफ-पेस जैसी कारों से है। कार की इस सीरीज का बेस मॉडल GLE 200D है। इस बेस मॉडल में कंपनी ने 2.1 लीटर का इन लाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया है, जो 201bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि इसका टॉप मॉडल 350D है जिसमें मर्सिडीज ने 3.0 लीटर का V6 ऑयल बर्नर इंजन के साथ आता है।