
फिल्मों से भले रहें दूर, लेकिन आज भी इन धाकड़ SUV में चलती हैं काजोल
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली काजोल (Kajol) आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 5 अगस्त, 1974 को काजोल का जन्म मुंबई में एक फिल्मी परिवार में हुआ था। फिलहाल काजोल एक्टिंग से दूर हैं और अक्सर अवॉर्ड शो में नजर आती रहती हैं। आइए जानते हैं काजोल के पास कैसी कैसी गाड़ियां मौजूद हैं।
ऑडी क्यू5 (Audi Q5)
ऑडी की लग्जरी एसयूवी क्यू5 में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 252 बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी सिर्फ 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 237 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस 5 सीटर एसयूवी का माइलेज 8.5 किमी प्रति लीटर है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 55.27 से 59.79 लाख रुपये है।
ऑडी क्यू7 (Audi Q7)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2967 सीसी का डीजल इंजन है जो कि 245.41 बीएचपी की पावर और 600 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 234 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस 7 सीटर एसयूवी का माइलेज 14.75 किमी प्रति लीटर है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 73.73 से 85.18 लाख रुपये है।
मर्सिडीज-बेंज जीएलएस (Mercedes-Benz GLS)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 5.5 लीटर का डीजल इंजन है जो कि 577 बीएचपी की पावर और 760 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस 7 सीटर एसयूवी का माइलेज 8.9 किमी प्रति लीटर है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.56 करोड़ रुपये है।
Published on:
05 Aug 2018 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
