कार

ठंड में ड्राइविंग के दौरान अपनाएं ये तरीके, कभी नहीं होगा एक्सीडेंट

कोहरे के दौरान कई बार लोग गाड़ी के हेडलाइट की जगह पार्किंग लाइट ऑन कर देते हैं। जिससे ड्राइवर को आपकी गाड़ी की दूरी का अंदाज नहीं लगता है

2 min read
ठंड में ड्राइविंग के दौरान अपनाएं ये तरीके, कभी नहीं होगा एक्सीडेंट

नई दिल्ली: बारिश और ठंड के मौसम में ड्राइव करना बेहद मुश्किल होता है। सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट इन्ही दो मौसमों में होते हैं। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें ड्राइविंग के टाइम अप्लाई करके आप एक्सीडेंट से बच सकते हैं।

धुंध को हमेशा के लिए करें दूर-

सर्दियों में विंडस्कीन पर धुंध जम जाना बेहद कॉमन होता है। ऐसे में इस परेशानी से निजात पाने का एक बेहद आसान तरीका होता है। दरअसल जब कार की विंडस्क्रीन पर धुंध जम रही हों, तो कार की AC को ऑन करके डिफॉगर मोड पर लगा दें। कुछ ही देर में कार की विंडस्क्रीन पर जमी नमी गायब हो जाएगी।

विंडशील्ड अच्छी क्वालिटी के लगवाएं-

कार की विंडशील्ड हमेशा अच्छी क्वालिटी की लगवानी चाहिए। इससे न सिर्फ कार चलाने वाले को बेहतर व्यू मिलता है बल्कि कार चलाने में आसानी होती है। हालांकि, अक्सर ग्राहकों को डर रहता है कि विंडस्क्रीन टूट गई तो उनके सारे पैसे भी बर्बाद हो जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि कार की इन्श्योरेंस पॉलिसी में विंडस्क्रीन पर 100 फीसदी का कवर होता है। यानि अगर आपकी गाड़ी का विंडशील्ड टूट जाता है तो इसकी पूरी कीमत इन्श्योरेंस कंपनी देगी।

हेडलाइट जलाने की आदत डालें-

कोहरे के दौरान कई बार लोग गाड़ी के हेडलाइट की जगह पार्किंग लाइट ऑन कर देते हैं। जिससे सामने से आ रहे ड्राइवर को आपकी गाड़ी की दूरी का अंदाज नहीं लगता है, जिससे कई बार हादसे हो जाते हैं। इसलिए पार्किंग लाइट के बदले लो-बीम पर हेडलाइट जलाएं।

Published on:
08 Jan 2019 01:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर